नई-नई हुई है शादी तो ऐसे करें अपने लुक को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

सटल आउटफिट के साथ आपको स्टाइलिंग भी सोबर तरह से करनी चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आए और इसके लिए आपको सबसे पहले लेटेस्ट ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है।

subtle looks for newlyweds in hindi

आजकल सटल लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं खासकर हम जैसी नई-नवेली बनी शादीशुदा लड़कियां सटल और सोबर लुक्स को स्टाइल करना भी काफी पसंद करती हैं। बता दें कि इस तरह के लुक्स को भी स्टाइल करने के लिए आपको की बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए और ओवर न दिखाई दे।

अगर आपकी भी हाल ही में शादी हुई है या होने वाली है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे लुक्स जो नई-नवेली दुल्हन के लिए रहेंगे बेस्ट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक कम्प्लीट नजर आए।

रेड कलर के साथ

red color suit

वैसे तो रेड कलर काफी बोल्ड लुक देता है, लेकिन अगर आप रेड कलर के साथ स्टाइलिंग सोबर तरह से करें तो आपका लुक काफी सटल नजर आ सकता है। बता दें कि इस सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का सूट आपको करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : अगर आप इस तरह का लुक कस्टमाइज करवा रही हैं तो इसमें गोल्डन कलर की गोटा-पट्टी लैस लगवा सकती हैं। साथ ही हैवी स्टड्स इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :होने वाली दुल्‍हन कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक्‍स से ले सकती हैं खास टिप्‍स

सिल्क साड़ी के लिए

silk saree look

शादी के बाद अक्सर सिल्क साड़ी पहनना हम और आप काफी पसंद करते हैं। बता दें कि माधुर्य क्रिएशन द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप गोल्डन कलर की टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ में बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे गजरे की मदद से सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :इन रंगों के कॉम्बिनेशन को पहनने से दिखेंगी पतली और लंबी

एंब्रॉयडरी वर्क सूट

embroidery work suit

सटल लुक में इस तरह की व्हाइट कढ़ाई का काम काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे लुक के साथ आप पर्ल डिजाइन या डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप ब्लश पिंक कलर को चुनें और बेस को ड्युई ही रखें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए ये नई-नई हुई शादी के बाद के लिए सटल लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP