बॉलीवुड के गलियारों में कुछ दिन पहले ही शहनाई बजी है और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा हमेशा के लिए शादी के पवित्र गठबंधन में बंध गए हैं। प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए शादी की कोई भी तस्वीर पहले सामने नहीं आई मगर अब कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं।
कियारा की बात की जाए तो युवा वर्ग की महिलाओं के लिए वह फैशन के मामले में किसी आदर्श से कम नहीं हैं। इसलिए कियारा आडवाणी के शादी के सभी लुक्स को महिलाएं गौर से देख रही हैं। अगर आप भी जल्द शादी करने वाली हैं और कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो चलिए आज हम आपको उनके सभी वेडिंग लुक्स की झलक दिखाते हैं और बताते हैं कि आप इन लुक्स में से क्या टिप्स ले सकती हैं।
मेकअप
कियारा ने अपने वेडिंग लुक के लिए इल्यूमिनेटर के साथ न्यूड मेकअप को चुना। वह काफी नेचुरल नजर आ रही थीं और डे वेडिंग के हिसाब से उन्होंने जो पिंक लहंगे का चुनाव किया था उसके साथ पीच मेकअप कलर्स उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार रहे थे।
हेयर स्टाइल
कियारा ने सेंटर पार्टिंग के साथ बैक कॉम्बिंग की थी और लो बन बना कर उसमें गुलाब के फूल लगाए थे। अगर आप पफ नहीं बनाना चाहती हैं तो इस तरह की हेयर स्टाइल आप भी अपने ब्राइडल लुक के लिए चुन सकती हैं। आपको बाजार में एक नहीं बल्कि ढेरों हेयर एक्सेसरीज भी मिल जाएंगी।
ज्वेलरी
ज्वेलरी के लिए कियारा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई स्पेशल ज्वेलरी पहनी थी। कियारा की ज्वेलरी में एमरल्ड और डायमंड्स लगे थे। आप भी यदि गोल्ड या ऑक्सेडाइज ज्वेलरी कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो इस तरह की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
मेकअप
इस फंक्शन में कियारा आडवाणी ने लाइट मेकअप का ही चुनाव किया है। ऑफ व्हाइट और येलो कलर के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे के साथ कियारा का यह मेकअप बहुत ही जंच रहा है। डे फंक्शन के लिए आप भी इस तरह का मेकअप कर सकती हैं।
हेयर स्टाइल
क्यारा ने मेसी फिश टेल बनाई है, जो उनके एथनिक लुक को संवार रही हैं और साथ ही उन्हें मॉडर्न टच भी दे रही है। अगर आपको बालों में बाउंस दिखाना है तो मेसी हेयरस्टाइल आजकल काफी पसंद की जा रही है और आप इसे अपनी ब्राइडल हेयरस्टाइल के लिए चुन सकती हैं।
ज्वेलरी
इस फंक्शन के लिए कियारा ने हैवी चोकर के साथ लेयर्ड पोलकी और कलरफुल बीड्स वाला हैवी हार पहना है। इसके साथ मैचिंग की झुमकी भी कैरी की हैं, जो उनके चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे की शोभा में चार चांद लगा रहा है।
मेकअप
कियारा आडवाणी ने अपने रिसेप्शन पार्टी लुक के लिए भी न्यूड मेकअप लुक चुना था। इस लुक के लिए उन्होनें गालों पर ब्रॉन्जर और ब्लश पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई थी। नाईट पार्टी के लिए आप भी न्यूड के साथ ग्लिटर और ब्रॉन्जर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हेयर स्टाइल
कियारा ने बालों में सेंटर पार्टिंग करके लो बन बनाया है। अगर आपकी बाल शोल्डर लेंथ तक हैं तो कियारा का यह लुक आप पर भी खूब अच्छा लगेगा। गोल और लंबे चेहरे पर भी यह हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा।
ज्वेलरी
अपनी इस पार्टी के लिए कियारा ने कॉकटेल अंदाज चुना और स्कल्पचर गाउन पहना, जिसे मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था। इस गाउन के साथ उन्होंने डायमंड और एमरल्ड का लेयर्ड हार पहना था।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।