गोल चेहरे की खूबसूरती पर चार चांद लगाएंगे ये खुले बालों वाले हेयर स्टाइल

जब भी हम रेडी होते हैं तो अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाते हैं ऐसे में अगर आपका फेस गोल है तो इसके लिए आप इस तरीके के ओपन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Hairstyle ideas for round face women

Hairstyle For Round Face:हर कोई अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल को ट्राई करता है। किसी को बन हेयर स्टाइल पसंद होता है तो किसी को पोनीटेल तो कोई ओपन हेयर रखना ज्यादा पसंद करता है। लेकिन जब भी आप हेयर स्टाइल बनाएं तो अपने फेस कट का खास ध्यान रखें, क्योंकि जब भी आप इसके हिसाब से अपना हेयर स्टाइल बनाएंगी तो और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। ऐसे में अगर आपका फेस राउंड है तो इसके लिए सबसे बेस्ट होते हैं ओपन हेयर स्टाइल। आपको इन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए। इन्हें बनाने में भी समय कम लगता है साथ ही ये राउंड फेस पर काफी अच्छे लगते हैं।

सेंटर पार्ट विद वॉल्यूम हेयर स्टाइल (Center Part With Volume Hairstyle)

Centre part Hairstyle

सिंपल हेयर स्टाइल बनाना हर किसी को आता है। इसी में कुछ नया एड करने के लिए आप सेंटर पार्ट विद वॉल्यूम हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। राउंड फेस पर इस तरीके के हेयर स्टाइल काफी अच्छे लगते हैं।

  • इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को अच्छे से कंघी करना है।
  • फिर सेंटर से पार्टीशन करना है।
  • इसके बाद पीछे के बालों को इकट्ठा करना है और बैक कॉम्ब करके पफ बनाना है।
  • इसे बॉबी पिन से सेट करें।
  • अब आगे के बालों में ब्रेड बनाने हैं और पिन की मदद से बालों के अंदर की तरफ सेट करने हैं।
  • इसके बाद स्ट्रेट मशीन से बालों को सीधा कर लें।
  • इस तरीके से रेडी हो जाएगा सेंटर पार्ट विद वॉल्यूम हेयर स्टाइल।

साइड ब्रेड हेयर स्टाइल (Side Braid Hairstyle)

Side braid hair style

कई बार लड़कियों को लगता है कि उनका लेफ्ट या राइट फेस साइड अच्छा लगता है। ऐसे में अक्सर वो ऐसे हेयर स्टाइल (क्लासी लुक के लिए हेयर स्टाइल) बनाती हैं जिसमें वो अच्छी लगे। गोल फेस वाली लड़कियां भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए वो साइड ब्रेड वाले हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

  • इसके लिए आपको एक साइड बालों का पार्टिशन करना है।
  • फिर साइड वाले बालों में ब्रेड बनाने हैं।
  • इसमें आप सिंगल ब्रेड भी बना सकती हैं वरना तीन ब्रेड बन सकती हैं।
  • इसके बाद इन्हें पिन से सेट करें।
  • ब्रेड बनाने के बाद जो बाल खुले रह गए हैं उनमें आप कर्ल बना सकती हैं।
  • इस तरीके से आपको एक और नया हेयर स्टाइल रेडी हो जाएगा।
  • टिप्स: इसे आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

स्लीक ओपन हेयर स्टाइल (Sleek Open Hairstyle)

Sleek hairstyle

गोल फेस कट वाली लड़कियों पर स्लीक ओपन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के हेयर स्टाइल (ट्रेंडी हेयर स्टाइल) बनाने में समय भी काफी कम लगता है। इसलिए आप इसे आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

  • इसके लिए पहले सारे बालों को कॉम्ब करके स्ट्रेट करें।
  • अब बालों में जेल या फिर स्प्र करके इन्हें सेट करें।
  • इसके लिए आप साइड पार्टिशन कर सकती है वरना सेंटर पार्टिशन भी करके सेट कर सकती हैं।
  • इस तरीके से कम समय में आपका स्लीक ओपन हेयर स्टाइल बनाकर रेडी हो जाएगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP