herzindagi
radhika marchent grey saree pic

ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट में किसका साड़ी लुक आपको लग रहा है बेस्‍ट? हमें बताएं

नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनकी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट में से आपको किसका साड़ी लुक ज्‍यादा अच्‍छा लग रहा ? तस्‍वीर देखें और बताएं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-06, 15:12 IST

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की फैमिली हमेशा ही लाइमलाइट में रहती है। खासतौर पर अंबानी फैमिली की महिलाओं का फैशनेबल लुक हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है। हाल हि में रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की शादी में भी अंबानी परिवार की महिलाओं ने अपने स्‍टाइलिश लुक से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। अरमान जैन की शादी के रिसेप्‍शन में भी अंबानी लेडीज बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची। अरमान जैनी के रिसेप्‍शन में जहां नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने साड़ी को चुना वहीं नीता अंबानी के छोटे बेटी अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट भी साड़ी लुक में नजर आईं। 

वैसे तो ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों ही साड़ी लुक में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं मगर, दोनों में से किसका लुक ज्‍यादा अच्‍छा लगा? इस बात का फैसला तो केवल जनता ही कर सकती है। चलिए हम आपको ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट के साड़ी लुक की डीटेल्‍स बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़े: राधिका मर्चेंट के इन 4 लेहंगा डिजाइंस से लें टिप्स

isha ambani vs radhikha marchent latest saree look

राधिका मर्चेंट का साड़ी लुक 

अंबानी फैमिली से जल्‍द ही एक और नाम जुड़ने वाला है। यह नाम है राधिका मर्चेंट का। राधिका मर्चेंट को हर अवसर पर अंबानी फैमिली के साथ देखा जाता है। खासतौर पर अगर अंबानी फैमिली में कोई फंक्‍शन है तो उसमें राधिका मर्चेंट हमेशा ही हिस्‍सा लेती हैं। राधिका जितनी दिखने में खूबसूरत हैं उतने ही खूबसूरत आउटफिट्स वो पहनती हैं। राधिका को अधिकतर लहंगे में देखा गया है। मगर, अरमान जैन की शादी के रिसेप्‍शन में वह साड़ी में नजर आईं। राधिका मर्चेंट ने इस अवसर के लिए ग्रे कलर की मोनोक्रोम साड़ी पहनी थी।

इसे जरूर पढ़े: राधिका मर्चेंट ने आकाश-श्लोका की शादी में ईशा अंबानी का पहना था नेकलेस

साड़ी के बॉर्डर पर कटवर्क था। इस पर पर्पल और पीच कलर की लाइट एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी। वहीं राधिका ने साड़ी के साथ मैच करता हूं स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहना था जिसकी नेकलाइन बहुत ही स्‍टाइलिश थी। साड़ी के साथ राधिका ने अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए डायमंड नेकलेस और उसी के मैचिंग के ईयरिंग पहने थे।

राधिका मर्चेंट के ने बालों को स्‍ट्रेट रखा था और सेंटर पार्टिंग के साथ बालों को ओपन कर हुआ था। राधिका मर्चेंट का मेकअप उन्‍हें और भी खूबसूरत बना रहा था। न्‍यूड लिप्‍स और स्‍मोकी आई मेकअप में राधिका बहुत ही सुंदर नजर आ रही थीं। 

Nita ambani daughter isha ambani  saree look

ईशा अंबानी का साड़ी लुक 

ईशा अंबानी भी अरमान जैन की शादी के रिसेप्‍शन में साड़ी में ही नजर आईं। ईशा अंबानी ने फेमस फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई म्‍यूट गोल्‍ड सीक्‍वेंस्‍ड वर्क वाली साड़ी पहनी थी। ईशा अंबानी इस लुक में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। साड़ी के साथ ईशा अंबानी ने मिनिमल स्‍लीव्‍ज वाला ब्‍लाउज पहना था।

 

ईशा ने अपने साड़ी लुक को कंप्‍लीट करने के लिए स्‍टेटमेंट डायमंड चोकर पहना था। चोकर के साथ ही ईशा ने कॉक्‍टेल रिंग भी पहनी थी। ईशा के लुक और भी इनहैंस कर रहे थे उनके ब्‍लू ड्राय बाल। सेंटर पार्टिंग के साथ उन्‍होंने बालों को खुला छोड़ दिया था। इस लुक के लिए ईशा अंबानी ने ब्रॉन्‍ज मेकअप किया जो उनकी खूबसूरती को और भी संवार रहा है। 

 

अब आप ही बताएं कि आपको ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट में से किसका लुक ज्‍यादा पसंद आ रहा है।

Image Credit: Viral Bhyani/Instagram, Sabyasachi Mukherjee/instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।