कई महीनों की सैलरी जितनी है ईशा अंबानी की इस Stylish ड्रेस की कीमत!

ईशा अंबानी ने हाल ही में ऐसी ड्रेस पहनी है जिसकी कीमत महीनों की सैलरी बराबर हो सकती है। साथ ही देखिए उनके 3 लेटेस्ट स्टाइलिश लुक्स। 

ambani fashion isha ambani dress cost

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने बिजनेस सेंस के साथ-साथ अब अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। Met gala में भी वो शिरकत करती हैं और उनके स्टाइल से सभी इम्प्रेस हो जाते हैं। 28 साल की ईशा अंबानी इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक सभी में बेस्ट लुक में दिखती हैं। हाल ही में ईशा अंबानी ने एक ऐसा ड्रेस पहना है जिसको लेकर उनकी सभी जगह तारीफ हो रही है। ईशा अंबानी ने एक फोटोशूट के लिए गोल्डन रंग का रैप ड्रेस पहना है। उस ड्रेस में उनके स्टाइल के साथ-साथ उसकी कीमत को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

ईशा अंबानी के इस फोटोशूट की तस्वीरें उनकी स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाली हैं। इस फोटोशूट के लिए ईशा ने मेटालिक सिल्क लुक वाला गोल्डन रंग का रैप ड्रेस चुना है और इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइन किया है फैशन डिजाइनर Monique Lhuillier ने। इस ड्रेस का लुक जितना एलिगेंट आ रहा है उतनी ही महंगी है इसकी कीमत।

ड्रेस की कीमत जानकर आप हो जाएंगी हैरान-

इस ड्रेस की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगी। इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसे Antique Gold Wrap Dress नाम से आप डिजाइनर मोनीक की वेबसाइट पर देख सकती हैं। इसकी कीमत है 3,20,900 रुपए। जी हां, लगभग सवा तीन लाख रुपए की है ईशा अंबानी की फैशनेबल ड्रेस।

nita ambani daughter golden dress look

इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी की लाडली ईशा ऐसे जीती हैं अपनी जिंदगी

ये फ्लोर लेंथ गाउन ईशा के लुक को और भी ज्यादा बेहतर बना रहा है। इसके साथ ईशा अंबानी ने स्टाइलिश फुटवियर भी पहनी है। इसके लिए ईशा अंबानी ने पंप फुटवियर चुनी हैं। इसी के साथ, स्टेटमेंट हूप इयररिंग्स हैं। उनके बाल साइड पार्टिंग के साथ खुले हुए हैं और न्यूड ब्राउन लिप्स के साथ काफी सिंपल मेकअप लुक अपनाया है।

ईशा अंबनी को स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने कई बार स्टाइल किया है। बॉलीवुड की Divas के लिए भी एमी पटेल फेवरेट स्टाइलिस्ट में से एक हैं। हाल ही में आलिया भट्ट, अनन्या पांडे जैसी डीवाज का फिल्मफेयर लुक एमी ने ही स्टाइल किया था।

अगर बात सिर्फ ईशा अंबानी की करें तो एमी पटेल ने कई बार उन्हें स्टाइल किया है।

गोल्डन ग्लो-

ईशा अंबानी ने हाल ही में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन सीक्वेंस वाली साड़ी पहनी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onFeb 4, 2020 at 11:31am PST

इस साड़ी में ईशा अंबानी काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

2. फ्लोरल लहंगा-

ईशा अंबानी ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया फ्लोरल लहंगा भी पहना था।

View this post on Instagram

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onNov 21, 2019 at 8:15am PST

ये फ्लोरल लहंगा ईशा को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है।

इसे जरूर पढ़ें- शादी के बाद कम ही साथ नजर आते हैं ईशा अंबानी और आनंद पिरामल, क्‍या है वजह?

3. ब्लश पिंक लुक-

ईशा अंबानी ने अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में एक लुक ये भी लिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onNov 19, 2019 at 9:18am PST

ये लहंगा ईशा अंबानी ने रीसाइकल किया था। इसे पहले भी ईशा पहन चुकी थीं और एक बार फिर उन्होंने ऐसे पहना था।

All photo Credit: Ami Patel Instagram Account

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP