अभिनेत्रियों के फैशन सेंस को अधिकतर हम त्योहारों और वेडिंग सीजन में रीक्रिएट करते हैं। ताकि हम भी हसीनाओं की तरह अपना लुक खूबसूरत बना सकें। दरअसल, एक्ट्र्रेसेस हर दिन बदलते फैशन ट्रेंड को काफी फॉलो करती हैं। ऐसे में हर दिन उनके न्यू लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इन सुंदर दिखने वाले ऑउटफिट को अक्सर हम कॉपी करके अपना लुक भी अपडेट करते रहते हैं। डीवाज के ऑउटफिट को कैरी करने के ढंग कलर कॉम्बिनेशन सब कुछ काफी यूनिक होता है। जिसको देखकर हम उसे क्रिएट करने का सोचने लगते हैं।
यदि आप भी अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इंडियन लुक्स से आइडिया लेती रहती है और उनको पसंद करती हैं तो आज हम आपके लिए इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का लेटेस्ट सलवार-सूट कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं। इस बार 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। यदि आपकी नई शादी हुई है और ससुराल में आपकी यह पहली महाशिवरात्रि है, तो ऐसे में आप इन सूट से इंस्पिरेशन लेकर खुद को ट्रेडिशनल टच दे पाएंगी। तो फिर देर किस बात की आइए देखें कुछ बेहतरीन सूट के डिजाइन्स।
अफगानी सलवार गोटा वर्क सूट
आजकल अफगानी सलवार वाले सूट खूब ट्रेंड में छाए हुए हैं। ऐसे में आप भी सोनाक्षी सिन्हा की तरह पिंक गोटा वर्क वाला सूट कैरी कर सकती हैं। इस सूट की कुर्ती फ्रॉक स्टाइल में है। जबकि दुपट्टा प्लेन बॉर्डर वाला साटन फैब्रिक का है। ऐसे सूट के संग आप गोल्डन कलर के कुंदन वर्क झुमके पेयर कर सकती हैं। गले में आप कोई भी पेंडेंट नेकपीस पहनें। हेयर स्टाइल को आप बन विद गजरा में रख सकती हैं।
इस सूट के संग मिनिमल मेकअप और गोटा वर्क वाली राजस्थानी जूती पहनें।
ये भी पढ़ें:हर फंक्शन के लिए बेस्ट है ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले सलवार सूट, रॉयल लुक के साथ नजर आएंगी खूबसूरत
हैवी घेर प्लाजो सूट
आप महाशिवरात्रि के मौके पर एक्ट्रेस की तरह कंट्रास्ट शेड वाला हैवी घेर प्लाजो सूट भी पहन सकती हैं। व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन वाले इस सूट के संग पर्ल ज्वेलरी परफेक्ट लुक देगी। इस सूट के संग रेड कलर की प्लेन चूड़ी और गोल्डन कंगन का बेंगिल सेट काफी जंचेगा। हेयर स्टाइल को आप कर्ल करके हाफ टक कर सकती हैं।
इस सूट के साथ ग्लॉसी मेकअप और रेड कलर की हील्स आपके लुक को कंप्लीट कर देंगी।
ऑर्गेंजा पेप्लम सूट
आजकल ऑर्गेंजा फैब्रिक भी काफी डिमांड में हैं। इस में सोनाक्षी का पेप्लम स्टाइल सूट शिवरात्रि के लिए बेस्ट रहेगा। आपको यदि लाइट कलर नहीं पहनना तो आप कोई डार्क कलर का सूट खरीद सकती हैं। इस सूट के संग आप कोई भी स्लीक सा अमेरिकन डायमंड नेकलेस और मैचिंग झुमके कैरी कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप स्ट्रेट करके ओपन रख सकती हैं।
इस सूट के संग कोई भी सिल्वर कलर की वेजिस हील्स और न्यूड मेकअप आपको ब्यूटीफुल लुक देगा।
ये भी पढ़ें:Banarasi Salwar Suit Designs: सबसे अलग दिखने के लिए पहनें बनारसी सलवार सूट, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों