हर फंक्शन के लिए बेस्ट है ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले सलवार सूट, रॉयल लुक के साथ नजर आएंगी खूबसूरत

अगर आप खास मौके पर सूट-सलवार पहनने का सोच रही हैं और रॉयल लुक चाहती हैं तो आप सूट-सलवार का चुनाव कर सकती हैं जो रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
salwar suit new designs

हर महिला खूबसूरत नजर आने के लिए अपने वार्डरोब में रखें आउटफिट में अपडेट करती हैं और इन आउटफिट में सलवार सूट भी शामिल है। सलवार सूट कई सारे खास मौकों पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और कंफर्टेबल रहने के लिए भी महिलाएं इन आउटफिट को वियर करना पसंद करती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सलवार सूट दिखा रहे हैं जो हर फंक्शन में आप स्टाइल कर सकती हैं। ये आउटफिट आपके लुक को रॉयल बनाने में मदद करेगा साथ ही इस आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

योक डिजाइन सूट-सलवार

salwar suit new designs

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह के योक डिजाइन वाले सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के सलवार-सूट डिजाइन आपको कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे। इस सूट के साथ फैंसी डिजाइन वाले सलवार और फ्लोरल प्रिंट वाले दुपट्टे के साथ रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट आपको 2,000 रूपए की कीमत में मिल सकता है।

इस सूट को आप शादी या किसी पार्टी फैमिली पार्टी के दौरान वियर कर सकती हैं। वहीं इस सूट के साथ अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -Suit Designs: बसंती पंचमी पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट रहेंगे ये डिजाइनर येलो सूट,इस तरह करें स्टाइल

salwar suit new designs (2)

योक डिजाइन में आप इस तरह का सूट भी न्यू और स्टाइलिश लुक के लिए स्टाइल कर सकती है। इस सूट को पेंट स्टाइल सलवार और साथ ही मिरर वर्क वाले झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

फॉयल प्रिंट सलवार-सूट

salwar suit new designs (3)

रेड कलर में आप इस तरह के फॉयल प्रिंट वाले सलवार सूट का चुनाव कर सकती हैं। फॉयल प्रिंट वाला ये सूट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा और इस सूट में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले सलवार के साथ वियर कर सकती हैं। यह सूट आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट

salwar suit new designs (4)

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट का चुनाव कर सकती हैं। एम्ब्रॉयडरी वर्क में आपको इस तरह के सूट कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए प्री-वेडिंग फंक्शन या फिर किसी पार्टी में वियर कर सकती हैं।

इस सूट के साथ आप पर्ल या स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -Suit Ke Gale Ke Designs: सूट के गले की ये डिजाइंस लंबी गर्दन की खूबसूरती में लगा देंगी चार-चांद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit-nykaafashion, fabindia, libas, koskii
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP