Suit Ke Gale Ke Designs: सूट के गले की ये डिजाइंस लंबी गर्दन की खूबसूरती में लगा देंगी चार-चांद

कुर्ती की नेकलाइन का चुनाव ध्‍यान से करेंगी तो आपकी लंबी गर्दन की खूबसूरती उभर कर सामने आएगी। हम आपको कुछ नेकलाइन डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपको सूट सेट में बेस्‍ट लुक देंगी। 
image

तीज-त्‍योहार हो या फिर शादी-ब्‍याह का फंक्‍शन, सलवार सूट हर तरह के अवसर के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन होता है। बाजार में आपको सलवार सूट के लिए ढेरों विकल्‍प मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आप सेलिब्रिटीज के सलवार सूट लुक से भी आइडिया लेकर अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं। खासतौर पर जिन लड़कियों और महिलाओं की गर्दन लंबी है, उन्‍हें सबसे ज्‍यादा सूट की नेकलाइन डिजाइन पर ध्‍यान देना चाहिए। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी ही नेकलाइन डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपकी खूबसूरत सुराही जैसी गर्दन को और भी खूबसूरत दर्शाएंगे। आप भी इस तरह की नेकलाइन को अपने सूट सेट के लिए रीक्रिएट करा सकती हैं।

वैसे आपको बाजार में रेडीमेड सलवार सूट में भी इस तरह की नेकलाइन मिल जाएंगी, जो आजकल काफी ट्रेंड में हैं और लंबी गर्दन वालों पर बहुत अच्‍छी भी लगती हैं। तो चलिए फिर लेख को अंत तक पढ़ें और देखें सूट के गले की नेकलाइन डिजाइंस।

सूट के गले के डिजाइन फोटो (Simple Suit ke Gale ke Design)

neck designs suit to enhance your beauty

अगर आप एक क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो की-होल नेकलाइन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की नेकलाइन आमतौर पर फ्रंट ओपनिंग के साथ एक छोटा सा कटआउट रखती है, जो इसे यूनिक और स्टाइलिश बनाता है।

अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की यह तस्वीर देखें, तो आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक खूबसूरत सलवार सूट पहना हुआ है, जिसमें की-होल नेकलाइन दी गई है। यह डिज़ाइन न सिर्फ ट्रेंडी दिखता है बल्कि इसे पहनने से आपकी गर्दन भी लंबी और आकर्षक नजर आती है। आप इस तरह की नेकलाइन को किसी भी एथनिक या फ्यूजन आउटफिट में शामिल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-सही नेक साइज के साथ बनाएं सूट का नेकलाइन डिजाइन, लुक लगेगा परफेक्ट

सलवार सूट के गले की डिजाइन (Salwar Suit ke Gale ke Design)

gale ki designs

अगर आप अपने लुक में थोड़ा बोल्ड टच देना चाहती हैं, तो डीप हॉर्स शू नेकलाइन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्टाइल न सिर्फ एलीगेंट बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगता है। इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने एक डीप हॉर्स शू नेकलाइन वाला सूट पहना है। इस तरह की नेकलाइन को न सिर्फ लंबी बल्कि छोटी गर्दन वाली महिलाएं भी पहन सकती हैं। इस डिज़ाइन में सामने से डीप कट दिया जाता है, जिससे यह अधिक आकर्षक नजर आता है। खासतौर पर यदि आप अपने एथनिक वियर में थोड़ा बोल्ड स्टाइल एड करना चाहती हैं, तो इस नेकलाइन को ट्राई करना न भूलें।

पटियाला सूट के गले की डिजाइन (Neck Patiala Suit Design)

Rangeen khayalon me uljhi hue me

अगर आप पारंपरिक लुक में थोड़ा सा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो ग्लास शेप नेकलाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। खासतौर पर पटियाला स्‍टाइल सूट में, जिसमें कुर्ती शॉर्ट होती है और सलवार घेरदार होती है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने एक डीप ग्लास शेप नेकलाइन वाला सूट पहना हुआ है, जिसमें फ्लोरल कटआउट वर्क किया गया है। इस तरह की नेकलाइन बेहद आकर्षक लगती है और आजकल काफी ट्रेंड में भी है। खासकर अगर आपको डीप नेक पहनना पसंद है और आप अपनी गर्दन की सुंदरता को उभारना चाहती हैं, तो यह नेकलाइन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

इसे जरूर पढ़ें-Trendy Neckline Designs : इस नेकलाइन डिजाइन को बनवाने से आपकी सिंपल से सिंपल कुर्ती भी दिखेगी अट्रैक्टिव, देखें तस्‍वीरें

पंजाबी सूट के गले की डिजाइन (Punjabi Suit ke Gale ke Design)

kurti necklines

अगर आप कुछ क्लासिक और एथनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो अंगरखा स्टाइल नेकलाइन आपके लुक को बिल्कुल रॉयल बना सकती है। इस तरह के कुर्ती को आप स्‍ट्रेट और अनारकली दोनों ही पैटर्न में तैयार करा सकती हैं। इस तस्वीर में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बंद गोल गले वाले सूट को अंगरखा स्टाइल नेकलाइन के साथ पहना है। खुद को पंजाबी टच देने के लिए कुर्ते के साथ आप सलवार कैरी कर सकती हैं और परांदा पहन सकती हैं। इस तरह की डिजाइन आपको रॉयल लुक देती है। यह नेकलाइन आपके पूरे सूट सेट को ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल टच देती है। खासतौर पर यह नेकलाइन वेडिंग सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है।

पॉइंटेड नेकलाइन डिजाइन (Neckline Or Gale Ki Designs)

suit Ke gale Ke designs

अगर आप अपनी गर्दन को अधिक उभर कर दिखाना चाहती हैं, तो पॉइंटेड नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने एक वेलवेट सूट पहना है, जिसमें पॉइंटेड नेकलाइन दी गई है। इस तरह की नेकलाइन न सिर्फ एलिगेंट लगती है बल्कि इससे आपकी गर्दन और भी लंबी और आकर्षक नजर आती है। अगर आप बिना दुपट्टे के सूट पहनने की शौकीन हैं, तो इस तरह की नेकलाइन आपको एक परफेक्ट लुक दे सकती है।

अगर आपकी गर्दन लंबी है, तो आपको अपने सूट की नेकलाइन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सही नेकलाइन न केवल आपकी गर्दन की सुंदरता को उभारती है बल्कि आपके पूरे लुक को भी बेहद आकर्षक बनाती है। इस लेख में बताए गए ट्रेंडी नेकलाइन डिजाइंस में से आप अपने लिए कोई भी डिजाइन चुन सकती हैं और अपने सूट सेट को एक नया और स्टाइलिश टच दे सकती हैं।

तो अगली बार जब भी आप अपने लिए कोई सलवार सूट खरीदने जाएं या उसे कस्टम-मेड बनवाएं, तो इनमें से कोई एक खूबसूरत नेकलाइन डिज़ाइन जरूर ट्राई करें। इससे आपकी गर्दन की खूबसूरती और भी निखर जाएगी और आपका लुक स्टाइलिश और ग्रेसफुल नजर आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह फैशन और स्‍टाइल पर आधारित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP