Suit Neck Designs: करवा चौथ के दिन पहन रही हैं सलवार-सूट तो नेकलाइन के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइंस

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए नेक लाइन के डिजाइन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही चुनना चाहिए। इसके लिए आप बॉडी टाइप को ध्यान में रखें।
salwar suit neck designs

हम सभी एक से बढ़कर एक सलवार-सूट पहनते हैं। इसमें आपको कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो अक्सर हम सूट को रेडीमेड खरीदने की जगह खुद कस्टमाइज करवाना पसंद करते हैं।
बदलते फैशन के दौर में आजकल काफी ट्रेंडी डिजाइन की सूट नेक लाइन को पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं सिंपल सलवार-सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए नेकलाइन के कुछ खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक को स्टाइलिश बनाने के अन्य टिप्स-

की-होल नेक डिजाइन

key hole neck (2)

की-होल में आपको कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसके लिए आप इसके लिए आप बोट स्टाइल पैटर्न नेकलाइन के लिए चुन सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी सोबर और स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। आप चाहें तो सूट में साइड और आलावा एक से ज्यादा की-होल डिजाइन भी बनवा सकते हैं। देखने में इस तरह का लुक आपको काफी फैंसी लुक देने में मदद करेगा।

स्टाइलिश वी-नेक डिजाइन

v neck suit (2)

डीप नेक लाइन पहनना पसंद करती हैं तो वी-नेक से बेस्ट ऑप्शन शायद ही कोई होगा। वहीं सिंपल और प्लेन नेक से हटकर भी आप वी में कई तरह से कस्टमाइज्ड लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप गोटा-लेस के अलग-अलग डिजाइन चुनकर नेक के बॉर्डर में लगवा सकती हैं। इसमें आप चाहें तो गोल्डन के अलावा अन्य कलर्स की कोई अलग लेस भी अपने सूट के मुताबिक वी-नेक में लगा सकती हैं। देखने में यह स्टाइल काफी ट्रेंडी लुक देने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें:Kurti Neck Designs: मॉडर्न और फैंसी लुक देने में मदद करेंगे कुर्ती की नेक के ये लेटेस्ट डिजाइंस

बैन नेक डिजाइन

ban neck suit

अगर आप डीप नेक पहनना कुछ खास पसंद नहीं करती हैं और सिंपल से डिजाइन को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के बैन नेक लाइन को ट्राई कर सकती हैं। देखने में इस तरह की नेकलाइन काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। बात अगर लुक की करें तो इसके लिए आप नेक में लेस या छोटे साइज की लटकन को लगवा सकती हैं और सूट लुक में जान डाल सकती हैं। लटकन में घुंघरू लगवाएं जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Necklines: चबी है चेहरा तो सलवार-सूट के साथ इन नेकलाइन को करें ट्राई, आप दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपको ये स्टाइलिश नेकलाइन्स पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: thenud, aza fashions

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP