Blouse Designs: की-होल डिजाइन वाले ये ब्लाउज साड़ी लुक को बनाएंगे खास, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ में आप ब्लाउज को चुनने के लिए आपको अपने बॉडी के शेप को समझना बेहद जरूरी होता है। 

key hole blouse designs

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। वहीं साड़ी से लेकर शरारा तक के साथ में ब्लाउज को पहना जाता है। आमतौर पर आजकल हम सिलवाने से ज्यादा ब्लाउज के रेडीमेड डिजाइन को खरीदना पसंद करते हैं। इसके कई डिजाइंस की कलेक्शन आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगी।

stylish key hole blouse

ब्लाउज में आजकल की-होल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। तो आइये देखते हैं की-होल ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप साड़ी से लेकर लहंगे या शरारा तक के साथ में पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

वॉटर ड्राप की-होल ब्लाउज डिजाइन

water drop blouse

सिंपल की-होल के अलावा आप ब्लाउज के बैक के लिए इस तरह की वॉटर ड्राप वाले डिजाइन की नेकलाइन बनवा सकती हैं। देखने में इस तरह की नेक डिजाइन बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करती है। इस तरह की नेक लाइन को आप अपने हिसाब से डीप भी करवा सकती हैं। इस तरह की खूबसूरत डिजाइन की ब्लाउज को आप बैक के आलावा फ्रंट में भी बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Neck Designs: छोटे ब्रेस्ट साइज को बड़ा दिखाने और सही शेप देने में मदद करेंगी ये नेकलाइन, देखें डिजाइंस

डबल की-होल डिजाइन ब्लाउज

double key hole design

फ्रंट के अलावा बैक के लिए की-होल डिजाइन के ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह की स्टाइलिश डबल की-होल नेक ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। देखने में इस तरह की नेकलाइन बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करती है। आप चाहे तो की-होल की शेप को हार्ट, स्क्वायर या अपने मनपसंद शेप में बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

स्लीवलेस की-होल ब्लाउज डिजाइन

sleevless blouse

मॉडर्न स्टाइल का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह के स्लीवलेस टर्टल नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए आप बैक में या साइड में चेन लगवा सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज को कॉटन साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। आप चाहे तो अंदर की तरफ कप्स भी लगवा सकती हैं।

अगर आपको ब्लाउज की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: house of blouse

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP