स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन में चल रहे डिजाइंस और पैटर्न को स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक में चाहे सूट हो या साड़ी, लगभग सभी के लिए नेकलाइन बॉडी टाइप के अनुसार ही चुनी जाती है।
खासकर छोटे ब्रेस्ट साइज वाले बॉडी टाइप को अपने लिए सही तरह की नेक डिजाइंस को चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो आइये देखते हैं नेकलाइन के नए डिजाइंस, जो आपकी बॉडी को सही शेप देने का काम करेंगे।
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन लगभग हर तरह की बॉडी शेप पर खूबसूरत लुक देने का काम करता है। इसमें आप फुल स्लीव्स के अलावा स्लीवलेस डिजाइन भी चुन सकती हैं। अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो नेकलाइन को थोड़ा डीप रखें। डीप नेक में आप इस तरह की नेकलाइन में जैकेट स्टाइल लुक भी दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
स्लीवलेस नेक डिजाइन
स्लीवलेस नेकलाइन देखने में बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। वहीं छोटे ब्रेस्ट साइज की बॉडी को परफेक्ट शेप देने में यह मददगार साबित होता है। इसमें आप स्ट्रैप वाले हॉल्टर नेक, स्क्वायर डिजाइन, गोल या स्कूप नेकलाइन जैसे कई डिजाइंस को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs : रॉयल लुक के लिए ये फ्लावर पैटर्न ब्लाउज करें अपनी साड़ी के साथ स्टाइल
की-होल नेक डिजाइन
डीप नेक नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के गले तक बंद वाले नेक डिजाइन में की-होल कट वर्क वाली नेकलाइन को स्टाइल कर सकती हैं। देखने में इस तरह की नेकलाइन बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। आप चाहें तो इस तरह की नेकलाइन के साथ स्लीव्स को अवॉयड भी कर सकती हैं।
अगर आपको नेक की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Beatitude, house of blouse,Fabcurate,Sujatra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों