दुपट्टे को नहीं करना चाहती हैं स्टाइल तो नेकलाइन के लिए चुनें ये स्टाइलिश डिजाइंस

ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए नेकलाइन के डिजाइन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही चुनना चाहिए।

neckline for without dupatta kurtis

मार्केट में कई रेडीमेड डिजाइन की कुर्ती आपको देखने को मिल जाएंगी, लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए हम इसे खुद कस्टमाइज करवाकर सिलवाना पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल कुर्ती हो या सूट, हम अक्सर दुपट्टे को स्किप ही करते हैं।

वैसे तो दुपट्टे के बिना लुक अधूरा नजर आता है, लेकिन अगर नेकलाइन का डिजाइन सही चुना जाये तो आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आ सकता है। तो आइये देखते हैं दुपट्टे के कुछ नए और स्टाइलिश डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

कॉलर डिजाइन नेकलाइन

collar neck design

बिना दुपट्टे के कुर्ती या सूट को पहन रही हैं तो इस तरह से आप शर्ट के कॉलर के डिजाइन को बनवा सकती हैं। कॉलर को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसमें टैसल्स को लगवा सकती हैं। इस तरह की टैसल्स आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: दिखना चाहती हैं सलवार-सूट में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि चांदना के लुक्स को करें री-क्रिएट

डोरी डिजाइन नेकलाइन

v neck line

डोरी डिजाइन आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आपको अनेक तरह की नेकलाइन देखने को मिल जाएंगी। ज्यादातर इसमें क्रिस-क्रॉस डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके अलावा आप वी-नेक में अंगरखा डिजाइन की कुर्ती भी बनवाकर पहन सकती हैं।

सिंपल गोल डिजाइन नेकलाइन

simple round neck line

गोल गले के डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। इस तरीके की नेकलाइन के साथ आप आर्म फैट को छुपाने के लिए फुल स्लीव्स भी बनवा सकते हैं। स्लीव्स के लिए आप नेट के फैब्रिक का इस्तेमाल करें। वहीं चाहे तो स्लीवलेस स्ट्रैप डिजाइन भी कुर्ती के लिए बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Cotton Suit For Summer: गर्मी के मौसम में स्किन फ्रेंडली रहेंगे कॉटन सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

वी-नेक डिजाइन

round v neckline

वैसे तो वी-नेक में आजकल डीप नेकलाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस तरह की नेकलाइन में आप पहले गोल गला बनवाकर फिर हल्का सा वी कट दे सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन समर लुक के लिए परफेक्ट रहेगी। वहीं कढ़ाई वाली कुर्तियों पर इस तरह की नेकलाइन काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है।

अगर आपको नेकलाइन के खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP