Kurti Neck Designs: मॉडर्न और फैंसी लुक देने में मदद करेंगे कुर्ती की नेक के ये लेटेस्ट डिजाइंस

अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आपको कुर्ती की स्टाइलिंग लेटेस्ट फैशन और बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही करनी चाहिए।

fancy neck designs of kurti

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में ज्यादातर हम कम्फ़र्टेबल रहने के लिए कुर्ती को जीन्स से लेकर पजामी तक के साथ में पहनते हैं। इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह की रेडीमेड कुर्तियां देखने को मिल जाएंगी, लेकिन हम फिर भी अपने लिए परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए कुर्ती को सिलवाना ही पसंद करते हैं।

round neck kurti

बदलते फैशन के दौर में आजकल कुर्ती की नेकलाइन के लिए आपको कई डिजाइंस ऑनलाइन भी मिल जाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं वे सभी आप पर खूबसूरत नजर आए। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुर्ती की नेकलाइन के लिए मॉडर्न और फैंसी लुक देने वाले कुछ खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

सिंगल शोल्डर कुर्ती डिजाइन

single shoulder kurti neck

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह से आप एक तरफ के कंधे वाले यानी सिंगल शोल्डर डिजाइन की नेकलाइन वाली कुर्ती सिलवा सकती हैं। इस तरह की कुर्ती के साथ में आप कमर पर चौड़ी या पतले डिजाइन वाली बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं। लेंथ के लिए आप घुटने से नीचे तक लेकर जाए। देखने में इस तरह की कुर्ती आपको काफी मॉडर्न लुक देने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें:काफ्तान के ये फैंसी डिजाइंस गर्मी के मौसम में आपको देंगे कम्फर्टेबल लुक

की-होल नेक डिजाइन कुर्ती

key hole neck design

कुर्ती को ट्रेडिशनल लुक में स्टाइल करना चाहती हैं, लेकिन नेकलाइन के लिए भी कोई न कोई सिंपल सा डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से आप की-होल नेकलाइन बनवा सकती हैं। इस तरह का नेक डिजाइन आप शॉर्ट से लेकर लॉन्ग लेंथ वाली कुर्तियों के साथ में बनवा सकती हैं। फैंसी लुक के लिए आप नेकलाइन में डिजाइन वाले बटन को भी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Kurti Designs: कलीदार कुर्ती के ये डिजाइंस हैं नए, जानें कैसे करें स्टाइल

ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेक कुर्ती डिजाइन

off shoulder neck design

स्वीटहार्ट नेकलाइन एवरग्रीन फैशन में रहती है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्वीटहार्ट नेकलाइन में ऑफ शोल्डर स्टाइल बनवा सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आप ड्रेस की तरह भी स्टाइल कर सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी मॉडर्न नजर आएगा। कुर्ती को आप सिंपल या फ्रॉक स्टाइल में बनवाएं। सिंपल बनवा रही हैं तो चाक कम ही बनवाएं और कुर्ती की लेंथ को फुल रखें।

अगर आपको कुर्ती के नेक के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: azafashions,ajio,surati fabric, lirose

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP