देखने में बेहद मॉडर्न लगते हैं सिंगल शोल्डर ब्लाउज के ये डिजाइंस

आजकल मॉडर्न दिखने के लिए एथनिक ऑउटफिट को काफी तरह से कस्टमाइज किया जाता है।

latest single shoulder blouse hindi

स्टाइलिश और मॉडर्न आप और हम सभी दिखना चाहते हैं। इसके लिए हम आए दिन अपने लुक के साथ तरह-तरह के बदलाव भी करते रहते हैं। बात अगर ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन की करें तो आजकल सिंगल शोल्डर वाले स्लीव्स और नेकलाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको कई तरह के ब्लाउज नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने लुक को सबसे हटकर बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं लहंगा स्कर्ट के साथ पहनने के लिए सिंगल शोल्डर वाले ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप, जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई।

स्ट्रिप शोल्डर डिजाइन

single strip shoulder blouse design

यह डिजाइन एवरग्रीन है। बता दें कि इसे आप हैवी लहंगा स्कर्ट के साथ कैरी करें। अगर आप स्लीवलेस ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप बालों के लिए ब्रैड हेयर स्टाइल को चुनें। (ऐसे करें गाउन को स्टाइल)

HZ Tip : अगर आप लंबी हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसे ब्लाउज के साथ आप ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स को ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें :ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स के ये डिजाइन आप भी कर सकती हैं ट्राई

फ्रिल डिजाइन शोल्डर डिजाइन

frill blouse design

अगर आप स्लीव्स को थोड़ा यूनीक लुक देना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरीके के ब्लाउज खासकर कम कद वाले बॉडी टाइप के लिए बेस्ट होता है। ऐसे ब्लाउज के साथ आप बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

HZ Tip : फ्रिल को आप अपने हिसाब से हैवी या लाइट रखें। साथ ही अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें :Gown Designs: इन खूबसूरत गाउन को पहन एक्ट्रेस जैसी दिखेंगी आप

डबल स्टाइल बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

double fabric blouse

आजकल इस तरह का ब्लाउज काफी चलन में नजर आ रहा है। ऐसी एम्‍ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ आप ज्वेलरी को मिनिमल रखें। साथ ही बालों के लिए जुड़ा बनाएं। (साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन)

HZ Tip : इसमें आप प्लेन साइड के लिए वेलवेट के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको सिंगल शोल्डर वाले ब्लाउज के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे एनी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Shivanandandnarresh, myntra, gyaans

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP