सही नेक साइज के साथ बनाएं सूट का नेकलाइन डिजाइन, लुक लगेगा परफेक्ट

सूट तभी अच्छा लगता है, जब इसकी सही फिटिंग और नेकलाइन होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक अच्छा नजर आता है। साथ ही, हम इसे पहनने के बाद कंफर्टेबल रहते हैं।
image

सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए कुछ लोग रेडीमेड सूट को खरीदना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग कपड़ा लेकर इसे डिजाइन करवाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हम अपनी नेक के हिसाब से नेकलाइन का डिजाइन क्रिएट करा पाते हैं। साथ ही, फिटिंग भी सही आती है। अगर आप भी अपनी नेकलाइन को लेकर थोड़ा परेशान है, तो इसके लिए आप अपनी गर्दन के साइज का ध्यान रखें। इससे आप सही सूट को खरीद पाएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की नेकलाइन किस नेक पर अच्छी लगती है।

छोटी गर्दन वालों के लिए नेकलाइन डिजाइन

round neckline suit

छोटी गर्दन में वैसे तो हर नेकलाइन सही लगती है। लेकिन अगर आप अपनी गर्दन को अच्छे से हाइलाइट करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप राउंड नेकलाइन वाले सूट को डिजाइन करवाएं। इसके लिए आप नेकलाइन पर पाइपिन या बॉर्डर लगा सकती हैं। इसके साथ ही आगे एक डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इससे आपका सूट लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपकी नेकलाइन अजीब नजर नहीं आएगी।

मोटी गर्दन के लिए नेकलाइन डिजाइन

V neckline suit

सूट लुक अच्छा नजर आए तो इसके लिए आप वी नेकलाइन डिजाइन वाले सूट को डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के सूट लुक भी अच्छे नजर आएंगे। साथ ही, इसे स्टाइल करके आपका लुक भी अच्छा लगेगा। इस तरह की नेकलाइन वाले सूट को पहनने के बाद आपकी गर्दन मोटी और छोटी नजर नहीं आएगी। साथ ही, लुक भी अच्छा नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस के दोस्तों के बीच नजर आना चाहती हैं स्टाइलिश तो वियर करके ये प्रिंटेड जंपसूट, देखें डिजाइंस

लंबी गर्दन के लिए नेकलाइन डिजाइन

collar neckline suit

आपकी गर्दन अगर लंबी है, तो इसके लिए आप कॉलर नेकलाइन डिजाइन वाले सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इन्हें पहनने के बाद लुक भी अच्छा नजर आता है। इससे आपकी गर्दन और अट्रैक्टिव नजर आती है। इस तरह की नेकलाइन वाले सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल भी जाते हैं। आप चाहें तो कपड़ा लेकर इसे डिजाइन भी करा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:हर खास मौके के लिए बेस्ट हैं ये एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट और प्लाजो, देखें डिजाइंस

इस बार गर्दन के हिसाब से अपनी नेकलाइन को चूज करें। इससे आपका सूट लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपनी गर्दन के हिसाब से टेलर से नेकलाइन डिजाइन करा पाएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP