Banarasi Salwar Suit Designs: सबसे अलग दिखने के लिए पहनें बनारसी सलवार सूट, देखें डिजाइंस

बनारसी सूट को आप फेस्टिवल पर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक क्लासी और एलीगेंट लगेगा। इसके अलावा आपको कुछ नए डिजाइन के सूट पहनने को मिलेगा। 

banarasi salwar suit designs looks

एथनिक लुक क्रिएट करना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाले सूट को खरीदकर स्टाइल करते हैं। कई बार हम सलवार-सूट में कॉटन फैब्रिक वाले सूट को खरीदना पसंद करते हैं, तो कई बार हम हैवी डिजाइन वाले सूट को खरीदना पसंद करते हैं, ताकि लुक अच्छा लगे। इस बार आप बनारसी सलवार सूट को स्टाइल करें। इसमें आप सुंदर भी दिखाई देंगी। साथ ही, सबसे अलग नजर आएंगी।

ब्लैक कलर सलवार सूट करें स्टाइल

Black colour salwar suit

आप ब्लैक कलर सलवार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी बूटी वर्क और डिजाइन मिल जाएगा। इसके साथ आपको हैवी बॉर्डर का डिजाइन भी मिलेगा। इससे यह सूट अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट डिजाइन को आप मार्केट से फैब्रिक खरीदकर भी डिजाइन करा सकती हैं। इससे यह सुंदर लगेगा। साथ ही, आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट को रेडीमेड न खरीदें। फैब्रिक खरीदकर इसे डिजाइन कराएं। इससे फिटिंग अच्छी आएगी।

रेड प्लेन सलवार सूट

Red colour banarasi looks

अगर आपको रेड कलर के सूट पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप इस तरह के सूट को डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के सूट डिजाइन करवाने के लिए आपको प्लेन रेड कलर का फैब्रिक खरीदना है। इसके बाद इसे टेलर से सही नाप देकर तैयार करवाना है। इसमें गोल्डन गोटा वर्क आप करा सकती हैं। इससे यह सूट अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट के लिए आप मार्केट से टेलर से पूछकर कपड़ा कटवाएं। इसके बाद इसे डिजाइन करवाएं। इससे लुक और फिटिंग सब अच्छी आएगी।

इसे भी पढ़ें: न्यू लुक पाने के लिए ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले बनारसी अनारकली सूट करें स्टाइल

ब्लू कलर बनारसी सलवार सूट

Blue colour banarasi suit looks

आप स्टाइल करने के लिए ब्लू कलर बनारसी सूट को भी खरीद सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे। साथ ही, इसके साथ चुन्नी भी सेम डिजाइन की मिलेगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: इस बार ट्राई करें बनारसी अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइन

इस बार स्टाइल करें ये बनारसी सूट। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, इसमें कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। इस तरह के सूट को आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। साथ ही, कपड़ा लेकर भी डिजाइन करा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP