इस बार ट्राई करें बनारसी अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइन

अनारकली सूट पहनना आप पसंद करती हैं तो इस बार नए डिजाइन को स्टाइल करें।

banarasi anarkali suit designs style tips

Anarkali Suit Designs: एथनिक आउटफिट वियर करना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम साड़ी या सूट को स्टाइल करते हैं। इसके लिए हम सबसे पहले लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हैं ताकि खूबसूरत दिख सके। सूट डिजाइन में आजकल अनारकली काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए बनारसी सिल्क अनारकली को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप वियर कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं किन डिजाइन को आप कर सकती हैं ट्राई।

फ्लावर अनारकली सूट (Latest Anarkali Suit Designs)

Flower anarkali suit designs

फ्लावर प्रिंट आजकल काफी ट्रेंड में है। हर कोई इसी डिजाइन के एथनिक आउटफिट को पहनना पसंद कर रहा है। आप भी इस तरह के बनारसी अनारकली को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको काफी अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। छोटे फ्लावर का डिजाइन और बड़े दोनों तरह के पैटर्न के सूट मिल जाएंगे। इसमें आपको दुपट्टे में भी यही प्रिंट मिल जाएगा। जिसे आप सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट आप किसी भी पार्टी या शादी में वियर कर सकती हैं जो आपको मार्केट से खरीदने पर 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

प्लेन अनारकली सूट (Anarkali Suit For Function)

Plane anarkali suit

अगर आपको ज्यादा हैवी सूट पहनना पसंद नहीं है तो ऐसे में आप इस प्लेन सूट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको किसी तरह का कोई प्रिंट नहीं मिलेगा। बस आपको दुपट्टे में सीक्वेंस वर्क की एम्ब्राइडरी मिलेगी। जिससे ये सूट और भी अच्छा लगेगा। इसे आप घर के किसी भी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। आप इस सूट लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस तरह के सूट मार्केट से खरीदने पर आपको 1000 से 1500 रुपये में मिल जाएंगे। (सूट डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

सेमी अनारकली सूट (Anarkali Suit Style Tips)

Semi anarkali suit

अनारकली में भी काफी सारे पैटर्न आते हैं। अगर आपको हैवी अनारकली सूट को वियर नहीं करना तो आप इसकी जगह पर सेमी अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। ये भी आपको बनारसी सिल्क फैब्रिक में मिल जाएगी। इसके साथ आपको पैंट मेचिंग प्रिंट के साथ मिलेगी। जिससे ये सूट और ज्यादा अच्छा लगेगा। आप चाहे तो इसे चुन्नी के साथ स्टाइल कर सकती हैं वरना एक्सेसरीज के साथ पहनकर इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। (पटियाला सूट स्टाइल टिप्स)

इसे भी पढ़ें: बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

इस बार फंक्शन में जाने के लिए बनारसी सिल्क अनारकली सूट को वियर करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP