herzindagi
airport looks of the week

बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स: प्रियंका और सुष्मिता ने जीता दिल

नेहा धूपिया के प्रेग्नेंसी ग्लो और प्रियंका, परिणीति, ट्विंकल के स्टाइलिश अवतार इस सप्ताह एयरपोर्ट पर देखने को मिले। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-09, 11:40 IST

नेहा धूपिया के प्रेग्नेंसी ग्लो और प्रियंका, परिणीति, ट्विंकल के स्टाइलिश अवतार इस सप्ताह एयरपोर्ट पर देखने को मिले। ऐश्वर्या के ऑल ब्लैक लुक ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है, देखिये इस सप्ताह के बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स-

प्रियंका चोपड़ा

airport looks of the week priyanka

इस सप्ताह देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का एयरपोर्ट लुक देखने लायक है। ग्रे मैचिंग पैंट्स और शर्ट के साथ प्रियंका ने प्रिंटेड शोल्डर बैग और ब्लैक शेड्स कैरी किये हैं। तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि प्रियंका बेस्ट हेयर डे एन्जॉय कर रही हैं। इस लुक को उन्होंने और ज्यादा स्टाइलिश और परफेक्ट बनाया ब्राउन पॉइंटेड बूट्स के साथ।

Read more: देखिए कैसे सोनम और प्रियंका करती हैं अपने पार्टनर से वीडियो चैट

परिणीति चोपड़ा

airport looks of the week pareeniti

परिणीति जो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए बिजी हैं, वो एयरपोर्ट पर दिखीं खूबसूरत इंडियन लुक में। ऑफ व्हाइट कुर्ती जिसपर लाइट पिंक और ग्रीन कलर के पैचेज हैं, प्लेन स्ट्रेट कट प्लाज़ो और ग्रीन और पिंक कलर के टैसल्स वाले दुपट्टे को परिणीति ने जिस तरीके से कैरी किया है वह काफी अच्छा लग रहा है। पैरों में जूतियाँ, पिंक लिप्स और लाइट मेकअप भी इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

Read more: प्रियंका ने रात 3 बजे किया था परिणीति को कॉल जिसके बाद उनकी उड़ गई थी नींद

सोनम कपूर

airport looks of the week sonam kapoor

बॉलीवुड की फैशनिस्ता सोनम कपूर हर बार कि तरह इस बार भी एयरपोर्ट पर अपने स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाई दीं। Fendi & Balenciaga के स्काय ब्लू लेदर जैकेट के साथ उन्होंने ब्लैक बॉडी फिट लेग-सूट कैरी किया है। लाइट कर्ल हेयर्स और ब्लैक शेड्स भी सोनम पर काफी अच्छे लग रहे हैं।

सुष्मिता सेन

airport looks of the week neha dhupia

सुष्मिता सेन का डेनिम लुक भी इस सप्ताह एयरपोर्ट लुक का हिस्सा रहा है। मैचिंग जीन्स और डेनिम टॉप को सुष्मिता ने ब्लैक स्पोर्ट्स शूज़ के साथ कैरी किया है। लाइट मेकअप और सिंपल पोनीटेल में भी सुष्मिता बहुत फ्रेश और स्टाइलिश नज़र आ रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

airport looks of the week aish

अपनी बेटी अराध्या के साथ इस सप्ताह ऐश्वर्या राय बच्चन को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ब्लैक लेगिंग, ब्लैक टॉप और ब्लैक लॉन्ग जैकेट के साथ ब्लैक शोल्डर बैग... अपने इस ऑल ब्लैक अवतार को ऐश्वर्या ने रेड लिपस्टिक और गोल्डन-ब्लैक शूज़ के साथ कैरी किया।

 

ट्विंकल खन्ना

airport looks of the week

सिंपल वाइड लेंथ के डेनिम जीन्स को ट्विंकल ने बड़ी खूबसूरती से व्हाइट इनर टॉप और रेड एंड व्हाइट स्ट्रिप प्रिंटेड लौंग शर्ट-जैकेट के साथ कैरी किया है। ट्रांसपैरेंट ब्राउन शेड्स भी ट्विंकल पर काफी जंच रहे हैं। येलो बैग और सिंपल फुटवियर इस लुक को कम्फर्ट टच दे रहे हैं।

नेहा धूपिया

बेबी बंप के साथ नेहा धूपिया वैसे ही बेहद क्यूट दिखाई दे रही हैं। ऑफ व्हाइट रेड डॉट-प्रिंटेड ड्रेस को नेहा ने लॉन्ग शर्ट जैकेट और व्हाइट पम्प्स के साथ कैरी किया है। चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो और रेड एंड ब्लैक शेड्स बहुत अच्छे लग रहे हैं।   

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।