दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, करीना कपूर ख़ान, सोनम कपूर... ये हैं बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक

कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, फातिमा सना शेख जैसी बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेस ने अपना जलवा बिखेरा। इनके अलावा करीना कपूर ख़ान और सोनम कपूर भी इस हफ्ते बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं।
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 01 Oct 2018, 17:10 IST

फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के ट्रेलर और GQ मैन ऑफ़ द इयर अवार्ड्स इस सप्ताह के सबसे बड़े एवेंय्ट्स में से एक रहे हैं। जहां कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, फातिमा सना शेख जैसी बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों ने अपना जलवा बिखेरा। इनके अलावा करीना कपूर ख़ान और सोनम कपूर भी इस सप्ताह बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं। आइये आपको दिखाते हैं इन बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक की लिस्ट-

1 दीपिका पादुकोण

स्वप्निल शिंदे के व्हाईट-क्रीम शर्ट और TUTLA के स्टाइलिश हाई वेस्ट पैंट्स में दीपिका पादुकोण बेहद स्टाइलिश नज़र आ रही हैं। इसके साथ दीपिका ने चुनी Diosa by Darshan Dave की डायमंड ज्वेलरी और इस लुक को उन्होंने मैच किया पेंसिल ब्लैक हील्स के साथ। डार्क लिपस्टिक और हाई बन भी दीपिका पर काफी सूट हो रहा था।

Read more: दीपिका और अन्य बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस से लें न्यूड लिपस्टिक लगाने के टिप्स

2 चित्रांगदा सिंह

GQ अवार्ड्स के रेड कारपेट पर चित्रांगदा ब्रैंड Deme_Love के इस खूबसूरत येलो-गोल्डन गाउन में नज़र आईं। CORNERSTONE और Minerali Store की ज्वेलरी डार्क लिपस्टिक के साथ चित्रांगदा ने अपने बालों को वेवी स्टाइल दिया। ब्रैंड Who Wore What When द्वारा चित्रांगदा को बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया गया था।

3 नुसरत भरुचा

REEM ACRA के बलैक गाउन में नुसरत भरुचा काफी स्टाइलिश नज़र आ रही हैं। डीप-नैक पर डायमंड वर्क भी काफी अच्छा लग रहा है। सिंपल डायमंड इअरिंग और परफेक्ट मेकअप के साथ नुसरत ने अपने बालाओं को वेट-स्लीक लुक दिया है।

4 फातिमा सना शेख

येलो कलर इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है और इसे फातिमा सना शेख ने भी फॉलो किया है। फातिमा अमी पटेल ने फातिमा को स्टाइल किया है, नकिता डी’सूज़ा ने हेयर्स और Florian Hurel ने परफेक्ट मेकअप से इनके लुक्स को और भी परफेक्ट बनाया है।

5 कैटरीना कैफ

फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के ट्रेलर लांच पर कैटरीना कहा ढा रही थीं। अनामिका खन्ना के इस खूबसूरत लाइट कलर्ड आउटफिट को कटरीना ने लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया है जो कि उनपर काफी अच्छा लग रहा है।

Read more: कैटरीना की तरह पहनें शॉर्ट्स और गर्मियों में दिखें कूल-कूल

6 करीना कपूर ख़ान

करीना कपूर ख़ान जब भी कहीं दिखतीं हैं तो सबकी आँखें उनपर ही टिक जाती हैं। इस बार करीना दिखीं ब्रैंड FLOW THE LABEL के व्हाईट ट्यूब स्टाइल जम्पसूट में। व्हाईट हील्स और वेवी बाल के अलावा करीना ने न्यूड-मेकअप अपनाया।

7 सोनम कपूर

फैशनिस्ता सोनम कपूर इस सप्ताह ब्लैक अटायर में दिखाई दीं। ब्लैक डीप-नैक के साथ फ्रिल्ड ब्लैक स्कर्ट स्टाइल को सोनम ने फॉर्मल जैकेट के साथ कैरी किया। नम्रता सोनी ने सोनम को स्टाइल किया है। सिंपल हेयर्स और ब्लैक सन ग्लास्सेज़ सोनम के लुक के साथ खूब जंच रहे हैं।

बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक Deepika Padukone Kareena Kapoor Khan Sonam Kapoor Katrina Kaif Fatima Sana Sheikh Best dress of the week