सुष्मिता सेन मना रही हैं अपनी बेटी के साथ छुट्टियां, इनकी तस्वीरें बता रही हैं सिंगल मदर होने में कोई बुराई नहीं

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन, सिंगल मदर, समर वेकेशन, गर्मी की छुट्टियां, फैमिली ट्रिप, Sushmita sen, Summer vacationअपनी बेटी के साथ छुट्टियों में निकली हैं। इनकी ये तस्वीरें देख आप भी सिंगल मदर होने में कोई बुराई नहीं समझेंगी। 

sushmita sen s vacation pics with her daughter proves a single mother main

जब आप एक बार अपने आसपास नजर उठाकर देखेंगी तो पाएंगी कि सबके रिलेशनशिप में कुछ ना कुछ झंझट है। सिंगल हो या मैरिड या अनमैरिड... हर कोई अपने रोमांटिक लाइफ में काफी स्ट्रगल कर रहा है। ऐसे में सुष्मिता सेन को देखना एक सुकून भी देता है और इंस्पायर भी करता है कि सिंगल रहना इतना भी बुरा नहीं।

सुष्मिता सेन एक हैप्पी सिंगल मदर हैं और अपनी दो बच्चियों के साथ अपने जिंदगी में बहुत खुश हैं। इनको इस तरह से खुश देखकर लगता है कि अकेले रहना इतना भी बुरा नहीं है। क्योंकि यह खुश हैं और इन्हें अपनी लाइफ में किसी की जरूरत नहीं है। इनकी तस्वीरों में नजर डालें तो आपको भी सुकून मिलेगा।

फिलहाल सुष्मिता सेना अपनी छोटी बेटी अलीशा के साथ वेकेशन मना रही हैं और दोनों अपने वेकेशन में काफी मस्ती कर रही हैं।

वेकेशन पर जाने से पहले

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMay 26, 2018 at 3:38pm PDT

ये इन दोनों की वेकेशन पर जाने से पहले की फोटो है। इस फोटो में दोनों काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं।

खुशियों का घर

#happiness 😄❤️✈️ Dugga Dugga!!!!💋

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMay 26, 2018 at 3:57pm PDT

ऐसा होता है खुशियों का घर। छोटा सा और प्यारा सा।

प्रकृति के करीब

जिस तरह से वे अपनी जिंदगी के हर पल को जी रही हैं वह हर किसी को एडमायर करता है।

जन्नत!

जैसी मां, वैसी बेटी!

जिदंगी की सीख!

सेल्फी टाइम।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP