Suit Fashion: फेस्टिवल के दिनों में हर कोई अच्छे से तैयार होता है। कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो इन दिनों में पहनने के लिए स्पेशली एथनिक आउटफिट की खरीदारी करते हैं। किसी को साड़ी पहनना पसंद होता है, तो कोई सूट सलवार स्टाइल करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी को अलग और सुंदर दिखना होता है। आप भी सुंदर दिखने के लिए लाल-पीले रंग के सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप अच्छी लगेंगी।
लाल-पीला पटियाला सूट (Patiala Suit Designs)
पटियाला सूट को इस साल आने वाले नवरात्रि में वियर करें। इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। लेकिन इस बार सूट रेडीमेड खरीदने की बजाए कपड़ा लेकर टेलर से बनवाएं। इसके लिए आपको ढाई मीटर कपड़ा कुर्ते का लेना है। वहीं साढ़े तीन मीटर कपड़ा सलवार के लिए लेना है। चुनरी आप कॉन्ट्रास्ट करके खरीदें। इसके बाद डिजाइन दिखाकर इसे टेलर से तैयार करवाएं। इस नाप से सूट सिलवाएंगी तो पटियाला में घेर भी ज्यादा आएगा। साथ ही, सूट पहनने के बाद अच्छा लगेगा। इसमें फिटिंग भी अच्छी आएगी।
चूड़ीदार सूट करें स्टाइल (Red Yellow Colour Suit Designs)
पैंट और प्लाजो सूट की जगह इस बार कपड़ा लेकर नवरात्रि में पहनने के लिए चूड़ीदार सूट को स्टाइल करें। इस तरह के सूट में लुक काफी सुंदर लगता है। साथ ही, पहनने के बाद आप पतली लगी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके पजामा को चूड़ी का डिजाइन देकर तैयार किया जाता है। साथ ही, सूट को स्ट्रेट बनाया जाता है। इसके साथ आप हैवी वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल करें। इससे आपका लुक रेडीमेड सूट से ज्यादा सिलवाए हुए सूट में अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: क्या अनारकली सूट से जुड़ी ये रोचक बातें जानती हैं आप?
अनारकली सूट डिजाइंस (Anarkali Suit Designs)
आप सुंदर दिखने के लिए अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, घेर वाले होते हैं तो अगर आप नवरात्रि पूजा में डांस करेंगी तो इससे लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट आप मार्केट से रेडीमेड खरीद सकती हैं। यह आपको 800 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Anarkali Suit Designs DIY:सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए शादी में पहनें अनारकली सूट के ये डिजाइंस
इस बार नवरात्रि में लाल और पीले रंग के सूट को स्टाइल करें। इसमें आप सुंदर लगेंगी। साथ ही, आपका लुक पहले से परफेक्ट नजर आएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों