Office Look: ऑफिस में पहनें शिफॉन अनारकली सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अनारकली सूट पहनने में अच्छे लगते हैं। इन्हें आप ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं। जिससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

chiffon anarkali suit designs for office look

अनारकली सूट को स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम ज्यादा कलियों वाले अनाकरली सूट को खरीदते हैं। इसमें हम फैब्रिक भी अलग तरीके का चूज करते हैं। लेकिन जब ऑफिस में सूट पहनने की बात आती है तो लाइट कलर और डिजाइन के अनारकली सूट को वियर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप कंफर्टेबल फील करेंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं।

मल्टी कलर अनारकली सूट डिजाइंस (Multi Colour Anarkali Suit Designs)

multicolour anarkali suit

अगर आप ऑफिस में अनारकली सूट वियर करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप मल्टीकलर के अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको गोटा पट्टी वर्क मिलेगा। जिससे सूट अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट के साथ आप मिनिमल डिजाइन की ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। जिससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट (Floral Print Anarkali Suit Designs)

Floral print anarkali suit

आप ऑफिस में फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। इसमें आपको बड़े और छोटे हर तरह के फ्लोरल प्रिंट सूट मिल जाएंगे। जिससे आपका ऑफिस लुक अच्छा लगेगा। बस आपको इसमें किसी तरह के मिरर वर्क या लेस वर्क नहीं लेना है। जिससे आपका सूट लुक खराब हो। आप सिंपल सूट खरीदें और इसे स्टाइल करें। मार्केट में आपको इसमें कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूर

प्लेन अनारकली सूट (Plane Anarkali Suit Designs)

Plane anarkali suit style tips

आप प्लेन अनारकली सूट को भी मल्टीकलर दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइन मिल जाते हैं। जिससे लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आपको व्हाइट के साथ अलग-अलग कलर के दुपट्टा स्टाइल करने को मिलेगा। आप इसे ऑफिस में किसी फेस्टिवल पर वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। मार्केट में प्लेन सूट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इस बार ऑफिस में शिफॉन फैब्रिक के अनारकली सूट को वियर करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप अलग नजर आएंगी। फेस्टिव सीजन के लिए भी इस फैब्रिक के सूट को अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fancy Salwar Suit: फैंसी लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP