Navratri Saree Fashion: नवरात्रि के 9 दिन लहरिया से लेकर सिल्क की इन साड़ियों को पहनें, आप पर होंगी सबकी निगाहें

Saree Designs For Navratri: साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से ही ड्रेपिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप कोशिश करें कि सही कलर कॉम्बिनेशन का चुनाव करें।
image

Fancy Saree Designs For Women: साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए ड्रेपिंग स्टाइल से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। ज्यादातर तीज-त्योहार के मौके पर हम कई तरीके कि साड़ियां पहनते हैं। बात त्योहारों की करें तो नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इस मौके पर 9 दिन आप अलग-अलग तरह की साड़ियों को पहन सकते हैं।

silk saree

आइये देखते हैं साड़ी के कुछ खूबसूरत डिजाइंस जिन्हें आप नवरात्रि के मौके पर पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

बांधनी डिजाइन साड़ी (Bandhani Design Saree)

bandhani saree

बांधनी डिजाइन सबसे ज्यादा गुजरात और जयपुर में पहना जाता है। इसमें आपको हैवी वर्क गोल्डन बॉर्डर लेस डिजाइन में कई फैंसी साड़ियां भी देखने को मिल जाएंगी। झुमकी पहनकर लुक को कम्प्लीट कर सकते हैं।

बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi Design Saree)

banarasi saree

एवरग्रीन फैशन में बनारसी साड़ी पहननी पसंद की जाती है। इस तरह की खूबसूरत साड़ियों के साथ में आप कॉटन के ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसके अलावा आप मॉडर्न लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Dupatta With Plain Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट दिखेंगे गोटा-पट्टी वाले ये दुपट्टे, देखें डिजाइंस

जॉर्जेट डिजाइन साड़ी (Georgette Design Saree)

georgette saree

लाइट वेट डिजाइन में आपको जॉर्जेट फैब्रिक में कई तरह की साड़ियों के कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। आजकल इनमें सबसे ज्यादा ऑम्ब्रे इफेक्ट वाले डिजाइंस को पसंद किया जाने लगा है।

कॉटन डिजाइन साड़ी (CottonDesign Saree)

Cotton-Saree

ऑफिस लुक के लिए इस तरह की स्किन फ्रेंडली फैब्रिक यानी कॉटन की साड़ी बेस्ट रहेगी। नवरात्रि के लिए आप इसमें कई तरह के अलग-अलग प्रिंट्स को ट्राई कर सकते हैं। सिल्वर ज्वेलरी के साथ लुक में जान डालें।

लहरिया डिजाइन साड़ी (Leheriya Design Saree)

Leheriya Design Saree

लहरिया डिजाइन देखने में चुनरी प्रिंट जैसा नजर आता है। लाइन्स वाले इस खूबसूरत डिजाइन में आपको कई ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन जैसे रेड, पिंक, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू में कई साड़ी के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आजकल मल्टी कलर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

Leheriya Saree

गोटा-पट्टी डिजाइन साड़ी (Gota-Patti Design Saree)

gota patti saree

गोटा वर्क आजकल कई तरह से सूट व साड़ियों में इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसके लिए आप किसी भी प्लेन साड़ी में अलग से भी फैंसी लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। लेस की चौड़ाई अपने बॉडी के टाइप के अनुसार ही चुनें।

gota patti saree for women

फ्लोरल डिजाइन साड़ी (Floral Design Saree)

floral green saree

साड़ी में फ्रेश लुक पाने के लिए आप फूल-पत्तियों वाले डिजाइन की साड़ी भी पहन सकती हैं। इसमें आपको फ्लोरल प्रिंट के अलावा बॉर्डर डिजाइन में कई फ्लोरल कढ़ाई वर्क और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। आप इसके लिए पैच वर्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा डिजाइन साड़ी (OrganzaDesign Saree)

floral-saree-2

ऑर्गेंजा डिजाइन देखने में बेहद फैंसी और स्टाइल करने में काफी लाइट वेट होता है। इसे आप नवरात्रि में ऑफिस में फॉर्मल व घर पर पूजा के दौरान पहन सकती हैं। ज्यादातर आपको इसमें प्रिंटेड डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

मिरर वर्क डिजाइन साड़ी (Mirror Work Design Saree)

fancy-saree-2

आजकल मिरर वर्क डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको बारीक शीशे के टुकड़े लगी साड़ी देखने को मिल जाएगी और इसके अलावा आपको फैंसी बॉर्डर वर्क में भी साड़ी के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आई नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?

अगर आपको साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: aishwaryadesignstudio, myntra, kalki fashion,aachho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP