सलवार-सूट पहनना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं आजकल कम्फ़र्टेबल लुक पाने के लिए हम सलवार-सूट को शादी व् पार्टी में भी स्टाइल करते हैं। फैशन के बदलते दौर में आजकल प्लेन डिजाइन के सूट काफी चलन में है।
प्लेन सलवार-सूट के साथ में हैवी वर्क वाले दुपट्टे काफी पसंद किए जाते हैं। इसमें आजकल गोटा-पट्टी लेस वाले डिजाइंस आप ट्राई कर सकती हैं। तो आइए देखते हैं गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे की नए डिजाइंस, जिन्हें आप सलवार-सूट के साथ में भी पहन सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक में जान डालने के आसान टिप्स-
फुल लेस वर्क दुपट्टा डिजाइन
आप चाहें तो प्लेन दुपट्टा खरीदकर इसपर अपनी पसंद की अलग-अलग डिजाइन की चौड़ी या पतली लेस को खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। आप गोल्डन की जगह इसमें सिल्वर डिजाइन की लेस के कलर्स को भी चुन सकती हैं। आप इस तरह के हैवी लू के लिए पुराने दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बांधनी डिजाइन दुपट्टा
बांधनी डिजाइन जयपुर और गुजरात में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इनमें आपको सबसे ज्यादा ब्राइट जैसे पिंक, रेड, ग्रीन, ब्लू कलर्स देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो गोटा-पट्टी लेस में आपको इसमें ऑम्ब्रे शेड के भी कई दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Fancy Dupatta: प्लेन सलवार-सूट के साथ में खूब जचेंगे हैवी बॉर्डर वाले दुपट्टे के ये फैंसी डिजाइंस
मिरर वर्क गोटा-पत्ती लेस दुपट्टा
आजकल मिरर वर्क काफी चलन में है। इसमें आपको बारीक व मीडियम डिजाइन के बॉर्डर लेस में गोटा-पत्ती पैटर्न देखने को मिल जाएगा। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आप इसमें फुलकारी दुपट्टे भी ट्राई कर सकती हैं। आप इस तरह के लुक के साथ में चांदबाली इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
लहरिया डिजाइन दुपट्टा
लहरिया डिजाइन का दुपट्टा आप घर पर पुरानी प्लेन लहरिया प्रिंट साड़ी की मदद से खुद भी बना सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे में आपको फैंसी डिजाइन की गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो सिंपल लुक के लिए इसमें आप केवलकिनारी लेसभी दुपट्टे के बॉर्डर पर लगवा सकते हैं।
नेट डिजाइन दुपट्टा
एक बार फैशन के बदलते दौर में नेट वाले दुपट्टे ट्रेंड में लौट आए हैं। नेट में आपको कई सारे फैंसी बॉर्डर वर्क व पूरे दुपट्टे में सीक्वेन डिजाइन का वर्क देखने को मिल जाएगा। दुपट्टे को आकर्षक लुक देने के लिए आप डोम डिजाइन वाली गोटा-पट्टी लेस में काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कलर्स की बात करें तो इसके लिए आप अपने सूट के साथ के कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखें।
अगर आपको दुपट्टे के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: masakalee, etsystatic, jiomart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों