Mirror Work Dupatta: शीशे के टुकड़ों से सजे ये दुपट्टे लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, देखें डिजाइंस और सलवार-सूट के साथ करें ट्राई

अगर आप प्लेन सूट के साथ भी मिरर वर्क दुपट्टे को स्टाइल करेंगी, तो इससे आपको क्लासी लुक मिलेगा। मिरर वर्क के दुपट्टे बेहद खूबसूरत लगते हैं और आप इन्हें अलग-अलग सूट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
mirror design dupatta with suit

red dupatta

लुक को कम्प्लीट करने के लिए दुपट्टा जरूरी होता है। आजकल मिरर वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं मिरर वर्क वाले दुपट्टे के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप साड़ी के साथ में पहन सकते हैं।

मल्टी कलर दुपट्टा

multi colour dupatta

मल्टी कलर का दुपट्टा आपको काफी ब्राइट और फ्रेश लुक देने का काम करता है। वहीं यह डिजाइन और दुपट्टा प्लेन से लेकर हैवी डिजाइनर सूट के साथ बेस्ट लुक देने का काम करेगा। इसमें अओको मिरर वर्क के साथ में बॉर्डर वाले, नेट के और कई अन्य पैटर्न्स में दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:सलवार-सूट से लेकर शरारा तक के साथ खूब जचेंगे दुपट्टे के ये फैंसी डिजाइंस

ब्लैक कलर दुपट्टा

black colour dupatta

ब्लैक कलर लगभग हर तरह के कलर कॉम्बिनेशन के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करता है। वहीं इसमें आपको फुलकारी डिजाइन में मिरर वर्क वाले काफी स्टाइलिश डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लैक दुपट्टे में आपको ज्यादातर कॉटन के दुपट्टे देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kurti Dupatta Tips: कुर्ती लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डिफरेंट तरीके से दुपट्टा करें वियर, दिखेंगी सबसे अलग

पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टा

pakistani dupatta

आजकल फैंसी लुक पाने के लिए पाकिस्तानी स्टाइल कढ़ाई वर्क वाले दुपट्टों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टे आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये के आसानी से मिल जाएंगे। देखने में यह दुपट्टे आपके प्लेन सूट को हैवी लुक देने में मदद करेंगे।

अगर आपको ये दुपट्टे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: glowroad, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP