फैशन के बदलते दौर में आए दिन नई से नई चीजें देखने को मिल जाती हैं। ऐसे में हम अपने लुक में जान डालने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पहनें स्टाइलिश लुक्स को हम री-क्रिएट भी करते हैं। वहीं कई बार इन एक्ट्रेसेस के लुक्स भी आपस में काफी मिलते-जुलते हो जाते हैं।
इसी तरह अंबानी गणपति उत्सव के दौरान एक्ट्रेस करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के दिखने वाले बेहद खूबसूरत घेरदार सलवार-सूट लुक में दिखाई दिए। तो चलिए जानते हैं किसके लुक को फैंस ने पसंद किया है और किस लुक को फैंस ने बताया है बिल्कुल फ्लॉप-
करीना कपूर सलवार-सूट लुक
एक्ट्रेस अपने आइकोनिक और स्टेटमेंट लुक्स के कारण फैंस की फेवरेट हैं। वहीं गणपति उत्सव के दौरान एक्ट्रेस ने अपने आइकोनिक स्टाइल को बरकरार रखते हुए घेरदार फ्लोर लेंथ सूट को पहना है। इसके प्लेन सूट के साथ में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत गोटा-पट्टी डिजाइन के बांधनी दुपट्टे को कैरी किया है। एक्ट्रेस के इस लुक को डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है।
लुक में जान डालने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर के हैवी झुमकी को स्टाइल किया है। हेयर स्टाइल में बेबो ने सिंपल पुल बैक बन लुक को चुना है। बात मेकअप की करें तो एक्ट्रेस ने अपने स्टेटमेंट कोहल आई मेकअप और न्यूड लिप्स से लुक को पूरा किया है।
भूमि पेडनेकर सलवार-सूट लुक
भूमि अपने बोल्ड लुक्स के कारण चर्चा में आए दिन रहती हैं। इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने भूमि ने बेहद खूबसूरत चूड़ीदार पाजामी के साथ लॉन्ग घेरदार सूट को पहना है। लुक में जान डालने के लिए एक्ट्रेस ने बनारसी सिल्क दुपट्टे को स्टाइल किया है। देखने में यह लुक काफी शानदार नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने मेकअप के लिए सटल कलर कॉम्बिनेशन को चुना है।
वहीं बालों के लिए सिंपल बन और बात ज्वेलरी की करें तो काफी खूबसूरत झुमको को कानों में पहना हुआ है।
दोनों एक्ट्रेसेस का लुक भले ही काफी मिलता-जुलता है, लेकिन इनकी स्टाइलिंग बॉडी टाइप को स्टाइल स्टेटमेंट को ध्यान में रखकर ही की गई है। जहां करीना ने फ्रंट ओपन वी-नेक शेप में दुपट्टे को स्टाइल किया है, तो वहीं भूमि ने बैक से इस खूबसूरत दुपट्टे को पहना हुआ है।
इसे भी पढ़ें:Fashion Face Off: मां नीता अंबानी की तरह बेटी ईशा अंबानी ने भी पहनीं बांधनी साड़ी, किसका लुक आया फैंस को पसंद
वहीं सूट के घेर पर बने डिजाइन भी थोड़े अलग हैं, जिसमें भूमि के सूट का घेरा ज्यादा चौड़ा है और करीना के सूट का घेर थोड़ा कम चौड़ा है। एक्ट्रेसेस ने फुटवियर भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग स्टाइल किए हैं। भूमि ने रेड हील्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया है, तो वही बेबो ने गोल्डन मैटेलिक हील्स को कैरी किया है।
अगर आपको करीना कपूर और भूमि पेडनेकर का यह लुक पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों