Ganesh Utsav 2024 Jewellery Designs : इस खास मौके पर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये मिरर वर्क ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

गणेश उत्सव पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप अपने आउटफिट के साथ  ये मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

mirror work designs jewellery for ganesh utsav

बाजार में आपको ज्वेलरी के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर आप सूट या साड़ी पहन रही हैं और इस आउटफिट के साथ न्यू लुक चाहती हैं। तो, आप ये मिरर वर्क वाली ज्वेलरी अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस वाली मिरर वर्क ज्वेलरी दिखा रहे हैं। इस तरह की ज्वेलरी आप सूट या साड़ी के साथ स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

मिरर वर्क नेकलेस

Mirror Work Necklace designs

इस तरह का मिरर वर्क नेकलेस आप साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही आप इसे लेहगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस नेकलेस में मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें पार्ल्स वर्क भी किया हुआ है। वहीं इस तरह का मिरर वर्क नेकलेस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 700 रुपये में खरीद सकती हैं।

मिरर वर्क चोकर नेकलेस

Mirror Work Choker Necklace

यह मिरर वर्क चोकर नेकलेस भी सूट और साड़ी के साथ वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस मिरर वर्क चोकर नेकलेस चेन टाइप में है और इस मिरर वर्क चोकर नेकलेस में घुंगुर भी लगाएं गए हैं। इस तरह का नेकलेस आपको बाजार में मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये नेकलेस 800 रुपये में खरीद सकती हैं।

रेड-येलो मिरर नेकलेस

Red Yellow Mirror Necklace

अगर आप मिरर वर्क नेकलेस में कुछ डिजाइन की तलाश में हैं तो आप इस तरह के रेड-येलो मिरर नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का रेड-येलो मिरर नेकलेस आप अपने आउटफिट के हिसाब से खरीदकर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

यह रेड-येलो मिरर नेकलेस आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:ज्वेलरी के ये ट्रेंडी डिजाइन है बेस्ट, आप भी जरूर करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- fashioncrab, glamsjunction,fusionvogue

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP