मौनी रॉय बनीं बंगाली ब्राइड, देखें पहली झलक

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय के वेडिंग लुक्‍स, तस्वीरें और वीडियो की झलक देखें। 

mouni roy bengali wedding look

टीवी एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की चर्चा काफी समय से चल रही थी। मगर अब मौनी के डोली चढ़ने की घड़ी आ गई है। 27 जनवरी को मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बिया से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर ली है।

आपको बता दें कि मौनी की शादी साउथ इंडियन और बंगाली स्टाइल में हुई है। जहां एक तरफ 27 जनवरी को सुबह साउथ इंडियन रीति-रिवाज से मौनी और सूरज की शादी हुई, वहीं रात में बंगाली स्टाइल में दोनों ने शादी की रस्में निभाईं।

गौरतलब है कि मौनी रॉय मूल रूप से बंगाल की हैं और सूरज नाम्बियार बेंगलुरु की जैन फैमिली से हैं। इस तरह से दोनों ही परिवारों के शादी से जुड़े अलग-अलग रीति-रिवाज हैं। इसलिए शादी की विधि भी दो अलग-अलग रस्मों से पूरी की गई।

फिलहाल मौनी रॉय की साउथ इंडियन वेडिंग, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, साथ ही मौनी की बंगाली शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है, जिसमें उन्‍होंने रेड कलर का खूबसूरत ब्राइडल लहंगा पहना है। लहंगे के साथ मौनी ने सिर पर ब्राइडल दुपट्टा भी कैरी किया है। दुल्‍हन के श्रृंगार में मौनी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

चलिए हम आपको मौनी रॉय के वेडिंग लुक्‍स के बारे में बताते हैं और कुछ टिप्‍स देते हैं, जो अपकमिंग ब्राइड्स के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ytthmovies (@ytthmovies)

कहां हो रही है शादी?

बहुत समय से यह बात सुनने में आ रही थी कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार गोवा में बीच वेडिंग करेंगे। अब मौनी रॉय की मेहंदी और हल्दी की जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं, बताया जा रहा है वह गोवा के होटल हिल्टन की हैं। लेकिन साथ ही यह भी खबर है कि दोनों की शादी गोवा के वेगेटर बीच के पास मौजूद फाइव स्टार होटल डब्लू गोवा में होगी।

इसे जरूर पढ़ें- मौनी रॉय और सूरज नांबियार की लव स्‍टोरी जानें

मौनी रॉय साउथ इंडियन वेडिंग लुक

अपनी साउथ इंडियन वेडिंग में मौनी रॉय ने रेड और व्हाइट कलर की खूबसूरत सिल्क की साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ मौनी ने साउथ इंडियन स्टाइल की टेम्पल ज्वेलरी पहनी थी, जो उनके ब्राइडल लुक में चार-चांद लगा रही थी।

फैशन टिप्‍स-

हैवी और लेयर्डब्राइडल ज्वेलरी की जगह आप भी लहंगे के साथ टेम्पल ज्वेलरी पहन कर अपने ब्राइडल लुक को नया अंदाज दे सकती हैं।

मेकअप टिप्‍स-

अगर आप बहुत ज्यादा हैवी ब्राइडल मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो मौनी रॉय की तरह डार्क आई मेकअप के साथ न्‍यूड लिपस्टिक कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह 'नेकलेस' को करें स्‍टाइल, देखें सेलिब्रिटीज लुक

wedding  pictures  of  mouni  roy

मौनी रॉय का हल्दी सेरेमनी लुक

मौनी रॉय ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए व्हाइट आउटफिट का चुनाव किया। मौनी ने व्हाइट कलर की फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ मौनी ने ऑर्गेंजा फैब्रिक का दुपट्टा कैरी किया था। मौनी की ड्रेस की हेमलाइन पर ब्रॉड गोल्डन बॉर्डर था। इतना ही नहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मौनी ने व्हाइट फ्लावर ज्वेलरी भी कैरी की थी।

आपको बता दें कि आजकल हल्‍दी लुक के लिए ब्राइड्स येलो कलर के आउटफिट की जगह व्हाइट कलर का आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी अपनी हल्दी सेरेमनी में फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ व्‍हाइट कलर का लहंगा पहना था।

wedding  pictures  of  mouni  roy new

फैशन टिप्‍स-

अगर आप भी अपनी हल्दी सेरेमनी में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो व्हाइट, ऑफ व्‍हाइट, क्रीम, आइवरी या फिर गोल्डन एवं व्हाइट कॉम्बिनेशन या सिल्वर एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहन सकती हैं। आप लहंगा, फ्लोर लेंथ गाउन, शरारा आदि आउटफिट का चुनाव भी कर सकती हैं।

मेकअप टिप्‍स-

अगर मौनी रॉय के लुक की बात करें तो अपने हल्दी लुक के लिए मौनी ने बहुत ही सटल मेकअप किया है। मौनी ने डार्क आइब्रो के साथ आंखों को काजल और आईलाइनर से हाइलाइट किया है। साथ ही अपनी चीकबोन पर पीच कलर का ब्लश ऑन यूज किया है। मौनी ने होंठों पर न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई है, जो उनके मेकअप को कंप्लीट करती है।

wedding  pictures  of  mouni  roy mandira bedi

मौनी रॉय का मेहंदी सेरेमनी लुक

मौनी रॉय की मेहंदी सेरेमनी भी उसी दिन हुई, जिस दिन हल्दी सेरेमनी हुई। मौनी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए येलो आउटफिट का चुनाव किया। बैकलेस ब्‍लाउज के साथ मौनी ने डिजाइनर लहंगा पहना। इस लहंगे पर टेसल वर्क किया गया था, जो लहंगे को काफी आकर्षक लुक दे रहा था।

फैशन टिप्स-

  • मेहंदी सेरेमनी में अगर आपको लगता है कि केवल ग्रीन कलर ही पहना जा सकता है, तो आपको बता दें कि अब ट्रेंड बदल चुका है और आप ग्रीन की जगह येलो, ब्‍लू, रेड या दूसरे कोई भी कलर का आउटफिट पहन सकते हैं।
  • मेहंदी सेरेमनी के लिए आप लहंगे के अलावा गाउन और शरारा कुर्ते का भी चुनाव कर सकती हैं।

मेकअप टिप्‍स-

मौनी ने अपने मेहंदी लुक के लिए भी लाइट मेकअप का ही चुनाव किया है। मगर आप अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से मेकअप को लाइट या डार्क रख सकती हैं।

wedding  pictures  of  mouni  roy with friends

मेहमानों की लिस्ट

मेहमानों की लिस्ट की बात करें तो टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक्ट्रेस आशका गोराडिया, मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी आदि सेलेब्स को मौनी की शादी का हिस्सा बना देखा गया।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP