कुर्ती और पैंट का कॉम्बिनेशन हर महिला को प्रिय है। हर महिला की वॉर्डरोब में इसका एक खास कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। यह आउटफिट न केवल आरामदायक होता है बल्कि इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के मौकों पर आसानी से कैरी किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि पैंट की मोहरी डिजाइन आपके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना सकती है? जी हां, पैंट की मोहरी में कुछ इनोवेटिव और स्टाइलिश डिजाइनों को शामिल करके आप अपनी साधारण कुर्ती और पैंट को फैशनेबल बना सकती हैं। आइए जानते हैं, पैंट की कुछ अलबेली मोहरी डिजाइनों के बारे में।
1. बटन वाली पैंट की मोहरी डिजाइन
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो बटन वाली मोहरी डिजाइन परफेक्ट विकल्प है। पैंट के बॉटम पर बड़े या छोटे बटनों का इस्तेमाल करके आप इसे एक यूनिक लुक दे सकती हैं। इस तरह की पैंट को आप ए-लाइन या स्ट्रेट फिट कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। यह डिजाइन कैजुअल और ऑफिस दोनों लुक्स के लिए एकदम सही है।
इसे जरूर पढ़ें- Palazzo Pants Salwar Mohri: प्लाजो स्टाइल सलवार पैन्ट्स को देना है स्टाइलिश लुक तो बनवाएं ये मोहरी डिजाइंस
2. थ्रेड वर्क पैंट की मोहरी डिजाइन
थ्रेड वर्क हमेशा से ही भारतीय परिधानों का हिस्सा रहा है। पैंट की मोहरी पर खूबसूरत थ्रेड वर्क करवा कर इसे ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है। फूलों, बेलों या ज्योमेट्रिक डिजाइन वाले थ्रेड वर्क से आपकी पैंट की मोहरी का लुक एकदम खास लग सकता है। इसे एंब्रॉइडर्ड कुर्ती या सिंपल कुर्ती के साथ पेयर करें और अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं।
3. कटवर्क पैंट की मोहरी डिजाइन
कटवर्क डिजाइन का आकर्षण कभी खत्म नहीं होता। यह स्टाइल खासतौर पर गर्मियों के मौसम में बहुत पसंद किया जाता है। पैंट की मोहरी पर बारीक कटवर्क डिजाइन आपके आउटफिट को और भी क्लासी बना सकता है। इसे हल्के फैब्रिक की कुर्ती और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें। यह लुक आपको शादी या फेस्टिव मौकों पर भीड़ से अलग दिखाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-5 Mohri Designs: सिंपल सी कुर्ती के साथ हैवी वर्क मोहरी वाली सलवार पहनकर आप भी बन सकती हैं सब के लिए स्टाइल आइकॉन
4. नेट डिजाइन वाली पैंट की मोहरी
अगर आप थोड़ा मॉडर्न और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो नेट डिजाइन वाली पैंट की मोहरी का चुनाव करें। पैंट के बॉटम पर जालीदार नेट का इस्तेमाल आपके आउटफिट को एक फ्यूजन टच देगा। इसे पार्टी वियर कुर्ती या लॉन्ग टॉप के साथ पेयर करें। यह डिजाइन युवाओं के बीच खासतौर पर लोकप्रिय है।
5. बो डिजाइन वाली पैंट की मोहरी
अगर आप अपने लुक में थोड़ी क्यूटनेस ऐड करना चाहती हैं, तो पैंट की मोहरी पर बो डिजाइन का इस्तेमाल करें। साटन या किसी चमकदार फैब्रिक के छोटे-छोटे बो आपकी पैंट को न केवल स्टाइलिश बल्कि बहुत ही अनोखा बना देंगे। इसे फेस्टिव सीजन में शॉर्ट कुर्ती या पेप्लम टॉप के साथ पहनें।
पैंट की मोहरी में थोड़ा बदलाव करके आप अपनी साधारण सी ड्रेस को भी खास बना सकती हैं। ये डिजाइंस न केवल आपको एक नया और यूनिक लुक देंगे बल्कि आपके फैशन सेंस को भी बेहतर बनाएंगे। तो अगली बार जब आप अपनी कुर्ती के साथ पैंट पहनें, तो इन मोहरी डिजाइनों को जरूर ट्राई करें और टिप-टॉप लुक पाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Shashi designs/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों