आजकल फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। खासतौर पर सलवार सूट डिजइांस में आपको बहुत सारी नई वेराइटी देखने को मिलेगी। खासतौर पर सलवार की मोहरी मोहरी डिजाइंस में आपको एक से बढ़कर एक वेराइटी देखने को मिल जाएंगी।
आजकल हैवी सलवार के साथ सिंपल कुर्ती पहनने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपनी सलवार की मोहरी पर हैवी वर्क कराना चाहती हैं, तो आपको आज हम कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जिन्हें आप किसी अच्छे लोकल कारिगर से बनवा सकती हैं। इससे न केवल आपका आउटफिट अच्छा लगता है बल्कि आपका लुक भी ग्रेसफुल लगता है।
इस लेख में हम आपको 5 विशेष मोहरी डिजाइंस के बारे में बताएंगे, जिन्हे आप अपनी सल्वार पर भी करा सकती हूं।
1. हैवी एम्ब्रॉइडरी मोहरी डिजाइन
हैवी एम्ब्रॉइडरी मोहरी डिजाइन एक क्लासिक और भव्य विकल्प है, जो आप अपनी किसी भी तरह के सूट सेट की सलवार पर करा सकती हैं। इस डिज़ाइन में बारीकी से कढ़ाई की जाती है, जो सलवार को एक शानदार लुक देती है। विभिन्न रंगों और डिज़ाइन पैटर्न में उपलब्ध धागों से इस तरह की मोहरी डिजाइन बनाई जाती है। अगर आपके सूट सेट में पहले से एमब्रॉडरी है तो आप उससे मैच करती हुई एम्ब्रॉयडरी अपनी सलवार में करा सकती हैं। इससे आपका सूट सेट किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट बन जाता है। जब आप इसे एक साधारण कुर्ती के साथ पहनती हैं, तो आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगता है। आप जैसी एम्ब्रॉयडरी मोहरी पर कर रही हैं, ठीक वैसी ही आप अपने दुपट्टे पर भी करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Mohri Designs: चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाली मोहरी डिजाइंस से अपनी सलवार और पजामे को दें डिजाइनर लुक
2. जरी वर्क मोहरी डिजाइन
जरी वर्क भी आप सलवार की मोहरी पर करा सकती हैं। अगर आप सिल्क का कुर्ता पहन रही हैं, तो उसके साथ आप जो सलवार पहनती हैं, उसकी मोहरी पर आप जरी वर्क करा सकती हैं। इसके जिलए कॉपर, गोल्ड या सिल्वर के तारों से इसे आप करवाएं। जरी के साथ कुंदन का काम या फिर मोती वर्क भी अच्छा अच्छा लगता है। इससे आपकी सलवार बहुत हैवी लगने लगेगी और आप इसके साथ सिंपल से सिंपल कुर्ती भी पहनेंगी तो वह भी डिजाइनर ही लगेगी। आप इस तरह के सूट सेट के साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। त्योहारों पर इस तरह की मोहरी डिजाइन वाली सलवार पहन कर आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक मिल जाएगा।
3. गोटा पट्टी मोहरी डिजाइन
गोटा पट्टी मोहरी डिजाइन का ट्रेंड आजकल बहुत फेमस हो गया है। इस डिजाइन में विभिन्न रंगों की गोटा पट्टी का उपयोग किया जाता है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है। गोटापट्टी का काम सलवार को एक नया अंदाज देता है। इसे जब आप किसी प्लेन कुर्ती के साथ पहनेंगी, तो आपका लुक बहुत ही लग्जीरियस और एथनिक लगेगा। यह डिजाइन खासतौर पर त्योहारों और शादी-ब्याह जैसे अवसरों के लिए बेहतरीन है। इसके साथ आप एक खूबसूरत दुपट्टा भी पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Mohri Designs For Salwar: सिंपल कुर्ती के साथ पहनें डिजाइनर मोहरी वाली सलवार, देखें डिजाइंस
4. मोती और कटदान वर्क मोहरी डिजाइन
मोती और कटदान वर्क मोहरी डिजाइन में मोती, कटदान, और अन्य स्टोन वर्क का इस्तेमाल किया जाता है। यह डिजाइन सलवार को एक अद्भुत और आकर्षक लुक देता है। मोती का काम इसे और भी रिच बनाता है, जिससे आपका पहनावा और भी शानदार लगता है। जब आप इसे एक साधारण कुर्ती के साथ पहनेंगी, तो आपका लुक एकदम रॉयल नजर आएगा। यह मोहर डिजाइन आपकी सिंपल कुर्ती को किसी भी विशेष अवसर पर आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगा।
5. हैवी क्रोशिया मोहरी डिजाइन
हैवी क्रोशिया मोहरी डिजाइनउन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है, जो अपने आउटफिट्स में कुछ खास और भव्य चाहते हैं। इस डिजाइन में क्रोशिया वर्क का उपयोग किया जाता है, जो सलवार को एक खास टेक्सचर और लुक देता है। इसकी हैवी कढ़ाई आपके लुक को और भी आकर्षक बनाती है। साधारण कुर्ती के साथ यह सलवार आपके स्टाइल को एक नया ही अंदाज दे सकती है। यह डिजाइन खासतौर पर गर्मियों में आरामदायक और खूबसूरत नजर आती है।
इन 5 मोहरी डिजाइनंस के साथ आप अपनी साधारण कुर्ती को एक नया और आकर्षक रूप दे सकती हैं। चाहे वह हैवी एम्ब्रॉइडरी हो, जरी वर्क, गोता पट्टी, मोती और कटदान वर्क, या हैवी क्रोशिया डिज़ाइन, हर एक डिजाइन में अपनी एक खासियत है। सही जूते और एक्सेसरीज़ के साथ इन मोहरी डिजाइंस वाली सलवार को पहनकर आप सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं। इसलिए, अगली बार जब आप फैशन में एक कदम आगे बढ़ने का सोच रही हों, तो इन मोहरी डिजाइंस पर जरूर ध्यान दें। आपकी स्टाइलिंग में एक नया रंग भरने के लिए ये डिजाइंस परफेक्ट रहेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Vintage Boutique/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों