herzindagi
heavy bridal kalire for shadi

दुल्हन के लिए बेस्ट रहेंगे ये कलीरे डिजाइन, देखें तस्वीरें

अगर आप शादी के मौके पर अपने चूड़े के साथ नए  डिजाइन के कलीरे लेने का सोच रही हैं,। तो इस आर्टिकल में बताए गये कलीरे के डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 11:54 IST

शादी के मौके पर चूड़े के साथ कलीरे पहनी जाती हैं और यह कलीरे दुल्हन की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं। हालांकि इनकी डिमांड शादी के सीजन में ज्यादा होती है। इस आर्टिकल में हम आपको कलीरे के कुछ नए डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो खासकर दुल्हन के लुक में चार चांद लगाने का काम कर सकती हैं। 

फ्लोरल कलीरे

heavy kalire

शादी अगर दिन के समय में है तो इस तरह के फ्लोरल कलीरे बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। देखने में यह काफी सोबर और सटल लुक देने में मदद करती हैं। रंग की बात करें तो आउटफिट के हिसाब से आप इनके कलर कॉम्बिनेशन को चुन सकती हैं। । वेडिंग लुक या हल्दी लुक के लिए इस तरह की कलीरे बेस्ट लुक देने में आपकी मदद करेंगी।

और पढ़ें : Choora Designs: शादी के लिए तलाश रही हैं चूड़ा, तो एक बार नजर डालें इन खूबसूरत डिजाइन्स पर

डोली स्टाइल कलीरे 

heavy bridal kalire

वेडिंग ड्रेस के साथ डोली स्टाइल कलीरे भी पहन सकते हैं। इस तरह की ये डोली स्टाइल कलीरे आजकल ट्रेंड में है और अगर आप ड्रेस के साथ हैवी कलीरे पहनना चाहते हैं तो आप इन कलीरों को चुन सकती हैं। डोली स्टाइल कलीरे में  ऊपर की ओर डोली बनी हुई है और दूसरी तरफ डोली ले जाते हुए दिखाया गया है। साथ ही इसमें मोतियों का काम भी किया गया है जो वेडिंग ड्रेस के साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। रेड जैसे ब्राइट कलर के साथ इस तरह के हैवी वर्क कलीरे बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

 bridal kalire designs

घुंघरू स्टाइल कलीरे भी बेहद ही पसंद किए जाते हैं और इन कलीरों में नीचे की ओर घुंघरू लगे होते हैं जो ब्राइडल के आउटफिट को एक बेहतरीन लुक देते हैं। इस तरह में आपको कई तरह के कलर्स भी देखने को मिल जाएंगे। वहीं ज्यादातर ब्राइडल वियर के लिए इसमें गोल्डन के शेड्स को पसंद किया जाता है।

और पढ़ें : Choora Designs: अपने शादी के चूड़े का ऐसे रखें ख्याल, रोज़ का काम करते समय नहीं होगी परेशानी

कस्टमाइज्ड कलीरे

kalire designs for bridal

आजकल खुद कस्टमाइज करवाई गई चीजों को दुल्हनें स्टाइल करना काफी पसंद करती हैं। इसके लिए आप किन्हीं 2 या 3 रंगो को मिक्स करके अपनी आउटफिट के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। न केवल दूल्हा-दुल्हन इसपर अपना नाम लिखवा सकते हैं, बल्कि आप चाहे तो इसका डिजाइन भी अपने हिसाब से चुन सकते हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो  तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image credit : Instagram (euphorianuptials, poshjewelsbypurvi, shaadisaga, weddinganswers)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।