सोबर और लाइट कलर पसंद हैं तो पेस्टल साड़ी है आपके लिए परफेक्ट

पेस्टल कलर देखने में बेहद सोबर और क्लासी दिखाई देता है।

latest pastel saree designs

साड़ी पहनना तो हर दूसरी महिला को पसंद होता है। इसके लिए वे आए दिन तरह-तरह की साड़ियों को खरीद कर स्टाइल करना पसंद करती हैं। आजकल पेस्टल साड़ियां काफी चलन में दिखाई दे रही है।महिलाएं जमकर इसे खरीदती और स्टाइल करती नजर आ रही हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले है पेस्टल साड़ी के कुछ डिजाइन और पैटर्न जिन्हें आप इस फेस्टिवल सीजन के लिए तथा शादी व फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।

सिक्विन वर्क में पेस्टल साड़ी (Sequin Work Pastel Saree)

Sequin Work Pastel Saree

इस तरह की साड़ी देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देती है। इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप ज्वेलरी के लिए डायमंड इयररिंग्स को चुनें। साथ ही मेकअप के लिए आप ड्युई बेस मेकअप को चुनें। लिप्स के लिए आप न्यूड पिंक कलर को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ब्लाउज के लिए आप साटन का फैब्रिक चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी अक्सर युवा पीढ़ी की लड़कियां पहनना पसंद करती है। मार्केट में आपको ऐसी साड़ी करीब 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :करवा चौथ में पहनना चाहती हैं रेड कलर का आउटफिट तो माधुरी दीक्षित के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

एम्‍ब्रॉयडरी वर्क में पेस्टल साड़ी (Embroidery Work Pastel Saree)

Embroidery Work Pastel Saree

अगर आप एम्‍ब्रॉयडरी वर्क पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगी। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप पर्ल इयररिंग्स और चैन को ट्राई कर सकती हैं। मेकअप के लिए आप पीच पिंक कलर को चुनें। ऐसा करने से आपका मेकअप लुक आपकी साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ कॉम्प्लीमेंट करेगा।

इसे भी पढ़ें :Durga Puja 2022 : ऐसे करेंगी बंगाली साड़ी को स्टाइल तो दिखेंगी एलिगेंट

चंदेरी सिल्क में पेस्टल साड़ी (Chanderi Silk Pastel Saree)

Chanderi Silk Pastel Saree

अगर आप क्लासी और सोबर लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इस तरह की साड़ी के साथ हेयर स्टाइल के लिए आप बन हेयर स्टाइल को ही चुनें। साथ ही बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप ताजे गजरों या फूलों का इस्तेमाल करें।मेकअप के लिए आप ग्लॉसी लिप्स को चुनें। लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए आप पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये पेस्टल साड़ी के डिजाइन और उनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP