करवा चौथ में पहनना चाहती हैं रेड कलर का आउटफिट तो माधुरी दीक्षित के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

अगर आप करवा चौथ पर रेड कलर के आउटफिट पहनने की सोच रहीं हैं, तो आप यह लेख जरूर पढ़े। 

 
red outfit dress

हर सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का पर्व बहुत अहम होता है। महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। वह इस दिन खास दिखने के लिए तरह तरह के बाजारों में घूमती हैं, और खूब शॉपिंग करती है। वह अपने कपड़ों से लेकर फुटवियर तक का चुनाव बड़े ध्यान से करती हैं। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ पर रेड कलर पहनना पसंद करती है, क्यों कि लाल रंग महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। साथ ही ऐसा कहा जाता है कि लाल रंग को शादी शुदा महिलाओं के लिए सुहागों की निशानी माना जाता हैं। तो इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे माधुरी दीक्षित के कुछ रेड कलर आउटफिट कलेक्शन जिन्हें आप करवा चौथ पर आसानी से रिक्रिएट करके पा सकती हैं स्टनिंग लुक।

रेड कलर थ्री पीस सुट

red colour three peice suit

अगर आप करवा चौथ पर साड़ी और लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं, तो आप माधुरी के इस लुक को जरूर ट्राई करें। यह ड्रेस देखने में बहुत यूनिक और खूबसूरत दिखती है। बाजार में आपको ये सुट 750 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आराम से मिल जाएगी। करवा चौथ में स्‍टनिंग लुक पाने के लिए आप माधुरी की तरह हेयर स्टाइल में बालों को खुला रखें और डार्क मेकअप करें। इससे आपके लुक में निखार आएगा।

रेड साटन साड़ी

red satan saree

सिंपल और लाइट वेट साड़ी पहनने वाली महिलाएं माधुरी के इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती है। यह लुक देखने में बहुत प्यारा लगता है। इस तरह की साड़ी के साथ कोशिश करें आप की सिंपल हाफ स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करें। साथ ही मेकअप में आप डार्क रेड कलर की लिपशैड को लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक काफी बोल्ड और एलिगेंट दिखाई देगा। ज्वैलरी में आप केवल इयररिंग्स ही पहनें। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको आसानी से मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को बेहद पसंद है रेड कलर, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें

रेड एम्ब्रॉइडेड रफल साड़ी

ruffle saree

एम्ब्रॉइडेड रफल साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। ऐसे में अगर आप करवाचौथ पर कुछ हैवी वर्क में हल्‍का पहनने की सोच रही हैं, तो आप माधुरी के इस लुक को ट्राई कर सकती है। इस साड़ी के साथ आप कोशिश करें कि हैवी ब्लाउज कैरी करें। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी में परफेक्ट लुक पाने के लिए आप माधुरी की तरह बेल्‍ट भी स्टाइल कर सकती हैं। ज्वेलरी में उन्‍होंने सिल्वर कलर के हैवी इयररिंग्स कैरी किए हैं। साथ ही माधुरी ने मेकअप में ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाई है, और बालों को खुला रखा है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Photo Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP