Nose Pin Designs : गोल चेहरे पर खूब जचेंगे नथ के ये लेटेस्ट डिजाइंस

किसी भी ज्वेलरी या एक्सेसरीज को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेस शेप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। 

latest designs of nose pins for round face in hindi

अपने लुक को आकर्षक बनाना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह की चीजें भी स्टाइल करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी का इसमें अहम रोल होता है। वहीं आजकल नथ पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ब्राइडल से लेकर नार्मल पार्टी वियर लुक तक के लिए नथ को स्टाइल किया जाने लगा है।

नथ को चुनते समय आपको डिजाइन के साथ-साथ अपने चेहरे के आकार का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे नथ के डिजाइंस जो गोल चेहरे के लिए बेहद खास हैं। साथ ही बताएंगे इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

महाराष्ट्रियन स्टाइल नथ

peshwai nath

इस खूबसूरत नथ को असल में ब्राह्मी नथ या पेशवाई नथ भी कहा जाता है। इस खूबसूरत नथ को आप सिल्क साड़ी से लेकर इंडो-वेस्टर्न स्टाइल लहंगा या किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। नता दें कि गोल चेहरे के लिए नथ चुनते समय आप थोड़े चौड़े डिजाइन को चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि गोल चेहरे पर इस तरह की नथ बेहद खूबसूरत नजर आएगी और आपके चेहरे को आकर्षक लुक देने में भी मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें :नोज पिन की फैंसी डिजाइंस, जो आपके लुक में लगा देंगी चार चांद

सिंपल बाली स्टाइल नथ

baali style nath

वहीं अगर आप सिंपल में बड़े हूप स्टाइल डिजाइन की नथ पहनना चाहती हैं तो इसमें पतली चैन डिजाइन वाले पैटर्न को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की आर्टिफिशियल नथ आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 150 रूपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की नथ को आप लहंगे या शरारा आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

डबल चैन नथ

chain style nath

अगर आप चैन वाली नथ पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की छोटे साइज की बाली नथ को पहन सकती हैं। वहीं इसमें आपको प्लेन से लेकर स्टोन वर्क में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप इसमें अपने हिसाब से चैन की कितनी भी लेयर बनवा सकती हैं। इस तरह की आर्टिफिशियल नथ आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।इसे भी पढ़ें :बेहद अलग होता है साउथ इंडियन मंगलसूत्र, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

स्टड डिजाइन नथ

stud nose ring

अगर आप बाली या चैन वाली नथ नहीं पहनना चाहती हैं तो बता दें कि गोल चेहरे पर इस तरह के बड़े डिजाइन वाले स्टड स्टाइल नथ बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इस तरह की आर्टिफिशियल नथ डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 50 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।

अगर आपको गोल चेहरे के लिए नथ के ये लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram, Azafashions

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP