स्मार्ट लुक के लिए चेहरे के आकार के हिसाब से करें नोज़ रिंग या नोज़ पिन का सेलेक्शन

अगर आप फैशन एक्सेसरी की तरह नोज़ रिंग या नोज़ पिन कैरी करना पसंद करती हैं तो आपको ये भी जान लेना चाहिए कि चेहरे के आकार के हिसाब से कैसे करें इनका चुनाव। 

nose ring face type

क्या आप जब भी नोज़ रिंग पहनती हैं आपके मन में ये ख्याल आता है कि ये आपके चेहरे पर अच्छी लग रही है या नहीं ? कहीं ये आपके चेहरे की रौनक को कम तो नहीं कर देगी? कहीं नोज़ रिंग या नोज़ पिनका चुनाव कपड़ों और फेस शेप के हिसाब से गलत तो नहीं है? अगर आप ऐसे कई सवालों के घेरों में अक्सर उलझ जाती हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके चेहरे के आकार के हिसाब से किस तरह की नोज़ पिन या नोज़ रिंग आपके ऊपर सूट करेगी।

दरअसल, आज के इस दौर में नोज़ रिंग पहनना किसी रीति रिवाज़ का हिस्सा न होकर एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है। वेस्टर्न ड्रेस हो या एथनिक सभी के साथ नोज़ रिंग या नोज़ पिन आपको एक अलग लुक दे सकती है। आइए इस लेख में सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐस्थिटीशियन व एल्पस ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी की फाउंडर डॉयरेक्टर, भारती तनेजा जी से जानें कि किस तरह के चेहरे में कैसी नोज़ रिंग या नोज़ पिन पहनना हमारे स्टाइल और लुक में चार चांद लगा सकता है।

चौड़े माथे के लिए बीडेड हूप्स नथ

beeded hoops nose ring

अगर आपके पूरे चेहरे के हिसाब से आपका माथा काफी चौड़ा है और चिन काफी पतली है तो बीडेड हूप्स नथ आपके चेहरे पर खूब जंचेगी। चौड़ा माथा होने पर हैवी नथ या फिर हैवी नोज रिंग सूट करती है। इसलिए किसी भी फंक्शन में आप इस तरह ही नथ भी कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Bridal Nath Designs: नथ के ये 10 लेटेस्ट डिजाइन्स आपके लुक को बनाएंगे और भी खास

छोटे शेप फेस के लिए अपर नोज पिन

हम बात शुरू करते हैं छोटे शेप वाले फेस से। छोटे शेप का चेहरा होने पर आप किसी भी डिजाइन की नोज पिन चूस कर सकती हैं। ऐसे चेहरे पर आप अपर नोज पिन भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे नोज पिन कई डिफरेंट डिजाइन में मिलते है आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इन नोज रिंग को ट्राई कर सकती हैं। अपर नोज़ रिंग नाक के थोड़ा ऊपर की तरफ सेट हो जाती है जिससे नाक या चेहरा छोटा होने पर भी खूबसूरत लुक देती है।

bhaarti taneja nose ring according to face

लंबी और तीखी नाक के लिए हूप नोज़ रिंग

लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों पर हूप नोज रिंग या नाक में छोली बाली बहुत सूट करती है। वैसे तो छोटी बाली या नोज़ रिंग किसी भी तरह की नाक के लिए परफेक्ट लुक दे सकती है। लेकिन लंबी नाक पर ऐसी बाली नाक की लंबाई को कम और चेहरे के हिसाब से खूबसूरत दिखाने का काम करती है।

चौड़े फेस वाली गर्ल्स के लिए हाफ नोज पिंस

half nose pins

नोज़ पिन कई आकार और डिज़ाइन में आती हैं। भारती जी बताती हैं कि यदि आपका चेहरा चौड़ा है तो ऐसे फेस वाली गर्ल्स हाफ नोज पिंस को चूस कर सकती हैं। हाफ नोज़ पिंस चेहरे की चौड़ाई को भी कम दिखाती हैं और आपके लुक को भी परफेक्ट बनाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:खूबसूरत नथों के ये डिजाइन जिनके बिना अधूरी है हर दुल्हन

हार्ट शेप फेस के लिए हैवी नथ

हार्ट शेप चेहरे वाली गर्ल्स या लेडीज हैवी नथ पहन सकती हैं क्योंकि ऐसी नथ उनके हार्ट शेप फेस को अनोखा लुक देती है। हार्ट शेप वाली लेडीज चेन वाली नथ भी पहन सकती हैं। इस तरह की नथ आपके लुक को परफेक्ट बना सकती है।

डायमंड शेप फेस के लिए फ्लोरल नोज़ पिन

floral nose pin

हार्ट शेप फेस से मिलते जुलते डायमंड शेप फेस की लड़कियां फ्लोरल नोज पिन कैरी कर सकती हैं। इस तरह की नोज़ पिंस किसी भी गेट अप के साथ मॉडर्न लुक देती हैं।

गोल चेहरे के लिए बीडेड नोज़ रिंग

भारती तनेजा जी बताती हैं कि अगर आपका गोल चेहरा है तो आप ऐसे चेहरे पर बीडेड नोज रिंग कैरी सकती हैं। इसके अलावा चौड़ी नोज रिंग बड़े, राउंड शेप फेस (राउंड शेप फेस के लिए मेकअप टिप्स) पर ज्यादा अच्छी लगती है।

चौड़ी नाक के लिए परफेक्ट हैं स्टड

studs for broad face

वैसे तो नाक के स्टड हर चेहरे के आकार के साथ जाते हैं। लेकिन अगर आपकी नाक चौड़ी है तो आप एक बड़े स्टोन वाले नोज़ स्टड के लिए जा सकती हैं। वहीं अगर आपकी नाक संकरी है तो आप छोटे स्टड ट्राई कर सकती हैं। नोज स्टड ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न किसी भी तरह के ड्रेस के साथ सूट करता है।

इस तरह अलग-अलग नोज़ रिंग से आप अपने लिए परफेक्ट लुक बना सकती हैं, हर नोज़ रिंग यूनिक होती है और यह आपके व्यक्तित्व में एक नया स्टाइल जोड़ती है। लेकिन वास्तविकता ये है कि हर एक तरह की र की नोज पिन सभी प्रकार की महिलाओं पर सूट नहीं करती हैं। इसलिए सभी को अपने चेहरे और चेहरे की विशेषताओं के अनुसार नोज पिन या नोज़ रिंग का चुनाव करना चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik,unsplash, shutterstock and pintrest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP