प्लेन कुर्ती को देना चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो कॉलर के ये डिजाइंस हैं परफेक्ट

कुर्ती के आजकल मार्केट में 200 रुपये से लेकर आपको 2000 रुपये तक में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे।

collar designs for kurti

आजकल हर उम्र की महिलाएं कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। रोजाना से लेकर किसी छोटे बड़े फंक्शन तक के लिए महिलाएं इसे तरह-तरह से स्टाइल करती हैं। बात अगर लेटेस्ट डिजाइन की करें तो वैसे इसकी काफी वैरायटी नजर आएगी, लेकिन आज भी कई महिलाएं इसे रेडीमेड खरीदने की जगह अपने हिसाब से टेलर के जरिए सिलवाना पसंद करती हैं।

अब बात आती है इसके लिए नेक डिजाइन की, तो आपको बता दें कि आजकल कॉलर स्टाइल डिजाइन काफी चलन में है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कॉलर नेक वाली कुर्ती के कुछ लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप किसी भी तरह की कुर्ती के साथ बनवा सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।

वी-नेक बैन कॉलर

v neck ban collar

इस तरह का डिजाइन बेहद सिंपल और क्लासी नजर आ रहा है। इस तरह का डिजाइन आप प्लेन से लेकर फैंसी कुर्ती तक के साथ बनवा सकती हैं। ऐसे डिजाइन में आपको नार्मल के अलावा भी काफी और तरह के कॉलर स्टाइल आसानी से मिल जाएंगे, जैसे कि चाइनीज कॉलर। अगर आप फैंसी कुर्ती के लिए ये डिजाइन पसंद कर रही हैं तो आप गले में चोकर पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :सिंपल ऑउटफिट से बोर हो गई हैं तो इन फ्यूजन वियर को दें एक मौका, दिखेंगी लाजवाब

सिंपल चाइनीज कॉलर

chinese collar

इस तरह का कॉलर डिजाइन काफी कॉमन है, लेकिन अगर आप इसे फ्रिल स्टाइल कुर्ती के साथ चुनती हैं तो ये आपके लुक में चार चांद लगाने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा। साथ ही ये आपको एक बोहो लुक भी देने में मदद करेगा। ऐसी कुर्ती को आप ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। देखने में ऐसी कुर्ती काफी स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आती है।

साइड नेक डिजाइन

side neck design

दिखाई गई तस्वीर के अनुसार वैसे तो ये डिजाइन एक टॉप पर बना है, लेकिन आप इसे अपनी कुर्ती के लिए भी बनवा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में आपको और भी कई तरह की वैरायटी इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के डिजाइन को आप स्टाइलिश लुक देने के लिए बटन की जगह पर डोरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Chhath Puja 2022: इस बार साड़ी नहीं सूट में दिखें सुंदर

सिंपल कॉलर डिजाइन

collar design simple

वैसे तो ये काफी सिंपल कॉलर है, लेकिन इसे बनवाते समय आपको अपने चेहरे के साइज और शेप का ख्याल रखना जरूरी होता है। बता दें कि अगर आपका चेहरा छोटा है तो कॉलर का साइज आप छोटा ही चुनें अन्यथा अगर आप बड़े साइज का कॉलर चुनती हैं तो आपका लुक अजीब नजर आने लगेगा। (सस्ती कुर्ती-प्लाजो के डिजाइन)

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये कॉलर वाले नेक डिजाइन की कुर्ती के ये लेटेस्ट डिजाइंस और उन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : zola, myntra, indifusion and fablestreet

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP