सिंपल ऑउटफिट से बोर हो गई हैं तो इस फ्यूजन वियर को करें ट्राई, दिखेंगी लाजवाब

रेडीमेड के अलावा भी आप कई तरह के फ्यूजन वियर ऑउटफिट को टेलर की मदद से कस्टमाइज करवा सकती हैं।

fusion wear outfit designs

आए दिन तरह-तरह के फैशन और वैरायटी की खोज खबर रखना महिलाओं को बेहद पसंद होता है और इसके लिए वे कई नए से नए ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। बात अगर यूनिक स्टाइल की करें तो आजकल फ्यूजन वियर ऑउटफिट को कम उम्र की लड़कियों से लेकर हाउसवाइव्स तक सभी पसंद करती नजर आ रही हैं।

बदलते ट्रेंड में आजकल फ्यूजन वियर काफी चलन में भी नजर आ रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फ्यूजन वियर ऑउटफिट के कुछ ऐसे यूनिक और नए डिजाइंस, जिन्हें आप भी अपने लिए कस्टमाइज करवा कर सकती हैं अपने स्टाइल को अपग्रेड।

धोती स्टाइल स्कर्ट के साथ श्रग

tunic skirt with shrug

इस तरह का ऑउटफिट देखने में काफी बोल्ड और यूनिक नजर आ रहा है। इसमें ब्लाउज के साथ धोती स्कर्ट को कैरी किया गया है। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए अलग कलर कंट्रास्ट का लॉन्ग फ्लोर टच श्रग को चुना गया है। इस तरह की ऑउटफिट आपको करीब 1500 रूपए से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएगी। श्रग की लम्बाई आप अपने हिसाब से चुनें।

इसे भी पढ़ें :सूट के लिए बैक नेक के ये डिजाइंस लगते हैं काफी स्टाइलिश

धोती साड़ी

dhoti saree

धोती स्टाइल साड़ी आजकल काफी चलन में है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहनने में नार्मल साड़ी से ज्यादा आरामदायक होती है। साथ ही ये ज्यादातर आपको रेडीमेड ही मिलेगी, लेकिन अगर आप इसे कस्टमाइज करवाना चाहे तो वो भी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। ध्यान रहे कि इस तरीके की साड़ी के साथ आप ब्लाउज के लिए थोड़ा सिंपल डिजाइन चुनें, लेकिन अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप हैवी ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। (रफल साड़ी डिजाइंस)

प्लंजिंग नेक डिजाइन के साथ स्कर्ट

plunging neck design

आजकल महिलाएं ऐसे ऑउटफिट को काफी पसंद कर रही हैं और इस तरीके की स्कर्ट को टर्टल नेक क्रॉप टॉप तक के साथ स्टाइल कर रही हैं। इस तरह की ऑउटफिट आप किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ऐसी ऑउटफिट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ज्वेलरी के लिए आप चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इयररिंग्स के लिए स्टड्स को चुनें ताकि आपका लुक स्टाइलिश नजर आए। (लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइंस)इसे भी पढ़ें :शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

फ्यूजन प्लाजो सेट

fusion palazzo set

इसमें ओवरसाइज प्लाजो के साथ ब्लाउज को कैरी किया गया है। साथ ही लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए कफ्तान स्टाइल श्रग को कैरी किया गया है। इस तरह की ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ आप हैवी बोहो स्टाइल इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। आप चाहे तो नार्मल स्टाइल शृग भी चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये फ्यूजन वियर के लेटेस्ट डिजाइंस और उन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Pallav Paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP