कृतिका खुराना अपने हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस कृतिका ने अपने पहनावे से अधिकतर लड़कियों का दिल जीत लिया है। कृतिका को घूमने फिरने का बहुत ज्यादा शौक है, उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगता है कि वह हर थोड़े दिन में घूमने का प्लान करती है। ऐसे में अगर आप भी अपने हस्बैंड के साथ छुट्टियों में शिमला-मनाली घूमने का प्लान कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आप घूमने जाने से पहले अपने सूटकेस में कृतिका के कुछ आउटफिट को रीक्रिएट कर रख सकती है। आइए जानते हैं उन आउटफिट्स के बारे में।
कृतिका खुराना के हॉट लुक्स
अगर आप भी अपने हस्बैंड के साथ ऑफिस से छुट्टी लेकर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रही हैं, तो कृतिका खुराना का यह आउटफिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ब्लैक कलर के लोवर के साथ ब्लैक इनर और ऊपर से क्रीम कलर का कोर्ट पहन कर आप भी क्रेजी लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप इसे ऑनलाइन या फिर मार्केट से खरीद सकती है। यह आउटफिट न केवल फैशनेबल रहेगा बल्कि कंफर्टेबल भी हो सकता है। इसे पहनकर आप अपनी ट्रिप को एंजॉय कर सकती है।
ओवरसाइज्ड ब्लेजर कोट सूट सेट
अगर आप अपनी ट्रिप के दौरान कुछ यूनिक पहनना चाहती है, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कृतिका खुराना के इस ग्रे कलर के ओवरसाइज्ड ब्लेजर कोट सूट सेट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस आउटफिट में आपकी खूबसूरती देख आपका हस्बैंड भी खुश हो जाएगा। आप इस ड्रेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती है। इस ड्रेस के साथ आप बूट्स भी शामिल कर सकती हैं। इसे पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेगी।
व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम जीन्स
आप भी अपने हस्बैंड के साथ किसी ट्रिप पर जा रही है और इस ट्रिप को यादगार बनाना चाहती है, तो कृतिका खुराना के इस फॉक्स फर कोट जैकेट के अंदर व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम जीन्स को भी आप शामिल कर सकती हैं। यह आउटफिट आपकी खूबसूरती में रंग भर देगा और इसे पहन कर आप अपने हस्बैंड के साथ कई सारी तस्वीर भी क्लिक कर सकती है। आप कृतिका खुराना की तरह खूबसूरत दिखने के लिए उनकी इस ड्रेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती हैं।
हाई नेक के साथ डेनिम स्कर्ट
हस्बैंड के साथ ट्रिप पर जाने के लिए अगर आप भी आउटफिट की तलाश में है, तो कृतिका खुराना का यह व्हाइट फुल स्लीव हाई नेक के साथ डेनिम स्कर्ट पेयर कर सकती हैं। इसमें आप खूबसूरत लगने के साथ-साथ कंफर्टेबल महसूस करेगी। इस ड्रेस में आपका हॉट लुक देखकर आपका पति भी आपकी तारीफ करने लगेगा और खुश हो जाएगा। आप इस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट्स कैरी कर सकती हैं। यही नहीं आप इस ड्रेस में अपने हस्बैंड के साथ कई सारी तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: Instagram/Kritika Khurana
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों