Long Blazer Designs: न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टीज में शॉर्ट समर ड्रेस संग स्टाइल करें ऐसे लांग ब्लेजर, दिखेंगी बेहद स्मार्ट

अक्सर सर्दियां आते ही हम अपने गर्मियों के कपड़े हटा देते हैं, लेकिन आज हम आपको समर ऑउटफिट को विंटर के साथ स्टाइल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको कॉपी करके आप विंटर पार्टीज में बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।  
velvet blazer outfit

Winter Blazer Styling Tips: मौसम बदलते ही अक्सर हम लोग अपने वार्डरोब को अपडेट करने लगते हैं। यानि सर्दी का मौसम आते ही गर्मी के कपड़े हटाने लगते हैं और गर्मी का मौसम आते ही सर्दी के कपड़े हटा देते हैं। हमारे कलेक्शन में कुछ ऐसे ऑउटफिट भी होते हैं। जिनको हमें हर मौसम में पहनने का तो मन करता है, लेकिन हम उसको नहीं पहन पाते हैं। वहीं हम समर ऑउटफिट को सर्दियों में तो स्टाइल कर सकते हैं, लेकिन सर्दियों के ऑउटफिट गर्मी में कैरी करना बेहद मुश्किल काम होता है। ऐसे में आज हम इस लेख में आपके लिए कुछ समर ड्रेसेस को विंटर पार्टीज में किस तरह स्टाइल किया जा सकता है। इसके टिप्स देने आए हैं। जिनकी मदद से अब आप अपनी फेवरेट समर ड्रेसेस को सर्दियों में भी पहन पाएंगी।

ऐसे डिफरेंट स्टाइल लांग ब्लेजर संग करें पेयर

आज हम आपको कुछ डिफरेंट स्टाइल लांग ब्लेजर दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी किसी भी शार्ट समर ड्रेस के संग पेयर कर सकती हैं। ये आपको सर्दियों में ठंड से बचाने के साथ आपके लुक को बेहद स्टाइलिश भी बना देगी। यदि आप भी न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी में कुछ न्यू लुक रिक्रिएट करने का सोच रहीं हैं, तो आप इस आर्टिकल से आइडिया ले सकती हैं।

वेलवेट लांग ब्लेजर

velvet blazer

आजकल वेलवेट ब्लेजर खूब फैशन में चल रहे हैं। इन्हें लड़कियों से लेकर लेडीज हर कोई कैरी करता नजर आ रहा है। वेलवेट ब्लेजर को आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह के ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं। आप इस क्रिसमस या न्यू ईयर पार्टी में इस तरह का डार्क कलर प्लेन वेलवेट ब्लेजर अपनी किसी भी लाइट कलर की गर्मियों वाली शॉर्ट ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इसके संग वेलवेट बैली और ओपन हेयर परफेक्ट लुक देगा।

चेक प्रिंट लांग ब्लेजर

check print blazer

विंटर पार्टीज के लिए चेक प्रिंट लांग ब्लेजर भी शार्ट ड्रेसेस के साथ कैरी करने के लिए अच्छा ऑप्शन है। चेक प्रिंट विंटर में काफी क्लासी लुक देता है। आप ऐसे लांग चेक प्रिंट ब्लेजर को अपनी किसी भी कॉटन प्लेन ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ब्लेजर पर चेक प्रिंट होने की वजह से इसके साथ प्लेन ड्रेस के लुक काफी उभर कर आएगा। साथ ही, हाई पौनी हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप टच आपके लुक स्मार्ट बना देगा। फुटवियर में आप शॉर्ट बूट्स पहन सकती हैं।

प्लेन लांग ब्लेजर

plain blazer

इस बात में कोई शक नहीं है कि प्लेन ऑउटफिट प्रिंटेड से ज्यादा डिसेंट लुक देता है। ऐसे में आप अपनी किसी प्रिंटेडशॉर्ट समर ड्रेस के साथ ऐसा लांग प्लेन ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर आप पार्टी में और अट्रैक्टिव नजर आएंगी। यदि आपकी ड्रेस लाइट कलर की है तो डार्क कलर का ब्लेजर और यदि ड्रेस डार्क कलर की है तो हल्के रंग के ब्लेजर का चुनाव करें। लुक को और ज्यादा इन्हेंस बनाने के लिए हाफ कर्ल हेयर ग्लॉसी मेकअप टच दें। साथ ही हाई वेज हील्स इसके संग खूब जचेंगी।

प्रिंटेड ब्लेजर लुक

printed blazer

शॉर्ट समर ड्रेसेस के संग इस तरह के प्रिंटेड ब्लेजर भी आपको ग्लैमरस लुक देंगे। आजकल प्रिंटेड ब्लेजर भी खूब ट्रेंड में हैं। इसमें आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरीके के प्रिंट मिल जाएंगे। इनको आप अपनी प्लेन और प्रिंटेड हर तरह की शार्ट ड्रेस के संग स्टाइल करके विंटर पार्टी में जलवा दिखा सकती हैं। साथ ही स्ट्रेट हेयर स्टाइल मिनिमल मेकअप आपको और ज्यादा खूबसूरत बना देगा। इसके साथ आप लांग बूट पेयर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Blazer Dress: पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो वियर करें ब्लेजर ड्रेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Myntra/Chemistry/INDOPHILIA/all about you/

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP