कृति सेनन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी जगह बनाई है। उन्हें अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म से दर्शकों का काफी प्यार मिला। इसके बाद कृति हर फिल्म के साथ सफलता के पायदान चढ़़ती चली गई। आज उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। हालांकि इसके पीछे सिर्फ उनके एक्टिंग स्किल्स ही नहीं हैं, बल्कि कृति का स्टाइलिंग सेंस भी काफी जबरदस्त है।
आज अपने फैशन सेंस के कारण ही कृति बड़ी-बड़ी बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस को मात देती हुई नजर आती है। यकीनन कृति का हर लुक पहले से कहीं अधिक बेहतर होता है। वह स्टाइल को बेहद ग्रेसफुली कैरी करती हैं, जिसके कारण उनके लुक में एक एलीगेंस नजर आता है। कृति का स्टाइल कुछ ऐसा होता है कि आप उससे इंस्पिरेशन लेकर खुद का केजुअल से लेकर पार्टीवियर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Co-ord Set सेट को पहनना है स्टाइलिश अंदाज में, कैटरीना कैफ के इस लुक से लें इंस्पिरेशन
चूंकि अभी वेडिंग सीजन है और आपको भी किसी ना किसी करीबी की शादी जरूर अटेंड करनी होगी। ऐसे में सिर्फ शादी में जाने से ही काम नहीं चलने वाला, बल्कि आपको शादी के अन्य कई फंक्शन जैसे मेहंदी, हल्दी, रोका, सगाई, संगीत आदि में भी शामिल होना होगा। अगर आप मेहंदी या हल्दी में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो पहनने में कंफर्टेबल हो और देखने में भी अच्छा लगे तो आप कृति के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑरेंज ऑफ़ शॉल्डर में कृति सेनन यकीनन बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। तो चलिए देखते हैं कृति का यह लुक-
ऐसा था लुक
इस लुक में कृति ने sukritiandaakritiofficial ब्रांड का ऑरेंज कलर का ऑफ़ शॉल्डर अनारकली पहना, जो देखने में काफी हद तक वेस्टर्न गाउन की तरह नजर आ रहा था। इस अनारकली को फ्लेयर्ड स्कर्ट लुक दिया गया। साथ ही इसमें horizontal गोटा पट्टी वर्क भी था, जो अनारकली को स्टाइलिश लुक दे रहा था। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए कृति ने suhanipittie, aquamarine_jewellery @tribebyamrapali ब्रांड के चोकर नेकपीस और बैंगल्स पहनें। अपने इस लुक को कृति ने needledust ब्रांड की जूती से कंप्लीट किया।
वहीं अगर मेकअप की बात हो तो कृति ने मेकअप को लाइट ही रखा। कृति ने सॉफ्ट पिंक लिप्स के साथ सॉफ्ट शिमरी आईज लुक क्रिएट किया। साथ ही हेयर्स में कृति ने फन ब्रेड बनाई, जिसे गोल्डन थ्रेड की मदद से हाईलाइट किया। कृति ने इस लुक को Sukriti Grover ने स्टाइल किया। अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है या आप अपने किसी बेहद करीबी की शादी में जा रही हैं तो मेहंदी या हल्दी के फंक्शन में इस लुक को आसानी से कॉपी कर सकती हैं।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति की फिल्म पानीपत जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कृति सेनन मराठा सेना के सेनानायक सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे अर्जुन कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही है। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित होगी जो अफगान और मराठाओं के बीच हुई थी।
इसे जरूर पढ़ें-विंटर में दिखना है स्टाइलिश, दीपिका पादुकोण की इस रेड जैकेट से लें इंस्पिरेशन
फिल्म में कृति और अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त, पद्ममिनी कोल्हापुरी और जीनत अमान भी नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा कृति फिल्म मिमी, बच्चन पांडे और लुका छिपी 2 फिल्म प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। यह सभी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों