herzindagi
katrina kaif blue dress inspiration m

Co-ord Set सेट को पहनना है स्टाइलिश अंदाज में, कैटरीना कैफ के इस लुक से लें इंस्पिरेशन

पिछले दिनों कैटरीना co-ord set में नजर आईं। इस लुक में उनका स्टाइल बेहद ब्यूटीफुल लग रहा था।
Editorial
Updated:- 2019-12-05, 19:02 IST

कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। पिछले दिनों सलमान खान के साथ आई उनकी फिल्म भारत को फैन्स ने काफी पसंद किया। वैसे कैटरीना सिर्फ जहां अपने रोल के लिए काफी मेहनत करती हैं, वहीं वह अपनी डाइट को लेकर भी काफी सख्त रहती हैं। एक बार एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने खुद इस बारे में बताया था कि वह उन चीजों से थोड़ा दूरी बनाती हैं, जो उनकी हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। यह उनकी सख्ती का ही नतीजा है कि कैटरीना इतनी खूबसूरत नजर आती हैं। वैसे कैटरीना अपनी डाइट और एक्सरसाइज रूटीन के अलावा एक और चीज पर ध्यान देती हैं और वह है उनका लुक। 

इसे भी पढ़ें- बालों में कैटरीना कैफ लगाती हैं ये तेल, मिलते हैं 6 बड़े फायदे

वह अपने हर लुक के साथ नए स्टाइल स्टेटमेंट तय करती है। भारत फिल्म की प्रमोशन के दौरान भी कैटरीना के बेहद ब्यूटीफुल लुक्स देखने को मिले थे, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी। हाल ही में कैटरीना आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा की एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुई। इस पार्टी में कैटरीना ने एक को-आर्ड सेट पहना, जिसमें उनका लुक गजब का था। स्काई ब्लू कलर के इस फ्लोरल प्रिंट को-आर्ड को आप भी अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। तो चलिए देखते हैं इस को-आर्ड सेट में कैटरीना ने बेहद डिफरेंट व कूल अंदाज-

ऐसा था लुक

katrina kaif blue dress style inspiration

अपने इस लुक में कैटरीना ने स्काई ब्लू और व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट को-आर्ड सेट को पहना। इस को-आर्ड सेट में कैटरीना ने क्रॉप्ड टॉप पहना था। जिसमें फ्रंट पर knotted लुक था। वहीं इसके साथ कैटरीना ने मैचिंग प्रिंट की मिड लेंथ स्कर्ट पहनी थी। इस स्कर्ट में रफल्ड लुक था, जो कैटरीना के लुक को और भी ज्यादा चिक बना रहा था।

 

अपने लुक को और भी ज्यादा चंकी बनाने के लिए कैटरीना ने हील्स की जगह व्हाइट स्नीकर्स पहने। वहीं मेकअप की बात करें तो कैटरीना ने मेकअप को लाइट ही रखा और बालों को ग्लासी वेव्स लुक दिया। ब्रंच टाइम के लिए या फिर दोस्तों के साथ बाहर आउटिंग के दौरान कैटरीना के इस लुक को आसानी से कॉपी किया जा सकता है।

katrina kaif dress style inspiration

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना की लास्ट रिलीज फिल्म भारत सुपरहिट थी। पिछले कुछ समय में कैटरीना ने रिलेशन सलमान और उनकी फैमिली के साथ पहले से काफी बेहतर हुए हैं। बता दें कि कैटरीना जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।इस फिल्म के साथ कैटरीना के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे।

 

इन दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है। हालांकि इस फिल्म से कैट और अक्षय की जोड़ी लंबे अरसे के बाद परदे पर नजर आएंगे। अक्षय और कैटरीना की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है।

इसे भी पढ़ें- Katrina Kaif Hot Pics: कैटरीना की इन तस्वीरों को देख आप भी हो जाएंगी उनकी फैन

अक्षय और कैटरीना एक साथ नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, वेलकम और तीस मार खां जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा पिछले दिनों कैटरीना कैफ ने खुद का कॉस्मेटिक लेबल लॉन्‍च किया है। कैटरीना पिछले दो सालों से इसे लॉन्‍च करने का सपना देख रही थीं, जो अब जाकर पूरा हुआ है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।