फैशन के बदलते दौर में कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। ऐसे में हालही में अलिया भट्ट समेत अन्य कई स्टार्स ब्रेस्ट प्लेट को स्टाइल करते हुए नजर आए। ऐसे में बदलते फैशन के दौर में इस ब्रेस्ट प्लेट का प्राचीन काल से भी काफी बड़ा इतिहास जुड़ा हुआ है।
प्राचीन काल में भी इस ब्रेस्ट प्लेट को पहना जाता था। तो आइये जानते हैं क्या है ब्रेस्ट प्लेट और कैसे बनाई जाती है ब्रेस्ट प्लेट? साथ ही, बताएंगे कैसे जुड़ा है यह प्राचीन काल से। इसके अलावा बताएंगे इससे जुड़े रोचक तथ्य-
प्राचीन काल में युद्ध के दौरान इस तरह की मेटल प्लेट्स को ब्रेस्ट या चेस्ट पर पहना जाता था। वहीं महिलाएं भी इसे पहना करती थी। फैंसी लुक की बात करें तो इसमें आप डायमंड और अन्य कई तरह के जेम को लगवा सकती हैं और लुक में जान डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Miss Universe 2024: सोने की चिड़िया जैसा आउटफिट पहनकर रिया सिंघा ने बनाया नया फैशन ट्रेंड, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य
वैसे तो आजकल ही इसमें कई तरीके के डिजाइन देखे जा रहे हैं, लेकिन प्राचीन काल की बात करें या अब के बदलते फैशन के दौर की तो इस तरह की ब्रेस्ट प्लेट बॉडी के शेप और स्ट्रक्चर के हिसाब से ही बनाई जाती है। इस तरह का खूबसूरत लुक बनाने के लिए मेटल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा लेदर और सिल्वर से भी इसे बनाया जाने लगा है।
आए दिन फैशन ट्रेंड कुछ न कुछ नया और पुराना लेकर आता रहता है। ऐसे में एक के बाद एक एक्ट्रेस फैशन रैंप वॉक के दौरान और अन्य भी ओकेजन पर अलग-अलग तरह के ब्रेस्ट प्लेट को ट्यूनिक से लेकर स्कर्ट के साथ में पहनें हुए दिखाई दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अलिया भट्ट ने पेरिस फैशन वीक 2024 के दौरान इस खूबसूरत ब्रेस्ट प्लेट को स्टाइल किया है। इस खूबसूरत सिल्वर ब्रेस्ट प्लेट और लुक को डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है।
इसके अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया समेत अन्य कई स्टार्स ने काफी खूबसूरती के साथ में इस तरह की डिजाइन की ब्रेस्ट प्लेट को स्टाइल किया है।
इसे भी पढ़ें: क्या लखनवी और चिकनकारी कढ़ाई अलग-अलग होती है? एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको ब्रेस्ट प्लेट से जुड़े ये फैक्ट्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।