बदलते फैशन के दौर में आजकल कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है और इसके लिए सबसे बड़ा हाथ सोशल मीडिया का है। वहीं हालही में मिस यूनिवर्स 2024 कंटेस्ट के दौरान काफी तरह के अलग-अलग लुक्स देखने को नजर आए हैं।
ऐसे में रिया सिंघा ने नेशनलकॉस्ट्यूम राउंड के दौरान अपने देश को सम्मानित किया है। तो आइये जानते हैं क्या है रिया सिंघा के इस खूबसूरत आउटफिट की खासियत और जानेंगे इस आउटफिट से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य के बारे में-
रिया सिंघा नेनेशनलकॉस्ट्यूम राउंड में क्या पहना है?
रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में "सोने की चिड़िया" थीम पर आधारित आउटफिट पहनकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनरनगुएन नगोक तू द्वारा डिजाइन किया है। इस आउटफिट में सबसे ज्यादा आकर्षित करने के लिए इसमें लगे पंख काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इन पंखों को बनाने के लिए गोल्डन यानी सुनहरे रंगों का इस्तेमाल किया है। यह सुनहरे पंख भारत कीसमृद्धि और सांस्कृतिक को दर्शाता है। रिया ने इस लुक के जरिये देश को प्राचीन रूप से सम्मानित किया है। इस आउटफिट के पीछे छिपी इंस्पिरेशन को देखकर न केवल शो के जज बल्कि फैंस और सोशल मीडिया ने भी रिया और डिजाइनर को सराहा है।
आउटफिट से जुड़ी दिलचस्प बातें क्या हैं?
View this post on Instagram
इस खूबसूरत आउटफिट में मेटल के बॉडी सूट को बनाया गया है। लुक में जान डालने के लिए बड़े साइज के डायमंड को आउटफिट के सभी हाई पॉइंट्स पर इस्तेमाल किया गया है। बार अगर हेडगियर की करें तो चील के मुंह के डिजाइन में बना सुनहरे रंग का हेडगियर चुना गया है। वहीं मेकअप के लिए हॉट एंड डीप रेड कलर के लिप शेड से लुक को कम्प्लीट किया गया है। देखने में यह लुक और बॉडी सूट के साथ सुनहरे पंख काफी खूबसूरती के साथ देश को सम्मानित करने के साथ-साथ मिस यूनिवर्स 2024 कंटेस्ट के थीम को भी पूरी तरह से सम्मानित करता हुआ नजर आ रहा है।
अगर आपको मिस यूनिवर्स से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों