Akshaya Tritiya 2023: 1 ग्राम गोल्ड खरीदने से पहले जान लें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें

अगर अक्षय तृतीया के अवसर पर आप भी सोना खरीदने की रस्‍म को पूरा करना चाहती हैं, मगर इस बार 1 ग्राम गोल्‍ड खरीदे के बारे में सोच रही हैं, तो आपको एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 

gold buying guide india akshaya tritiya image

इस बार के बजट 2023 को देखकर पता ही चल चुका है कि सोने के दाम फिर से आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। जाहिर है, ऐसे में गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने से पहले आपको कई बार सोचने की जरूरत है क्योंकि आपको यहां पर अपनी जेब भी टटोलनी पड़ेगी क्योंकि हर किसी के लिए गोल्‍ड में पैसे इंवेस्‍ट करना अब आसान बात नहीं रही।

मगर गोल्‍ड पहनने की शौकीन हम महिलाएं अपने दिल को कैसे मनाएं। ऐसे में गोल्‍ड के कई अन्‍य विकल्‍प भी मौजूद हैं। जैसे आप 1 ग्राम गोल्‍ड ले सकती हैं। 1 ग्राम गोल्‍ड का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि काफी समय से लोकप्रिय हो रहा है। इसे आप किसी भी अच्‍छी ज्वेलरी शॉप से खरीद सकती हैं। 1 ग्राम गोल्‍ड आपको किसी अच्छी इमिटेशन ज्‍वेलरी के शोरूम में भी मिल जाएगी।

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, ऐसे में अगर आप इस पर्व में गोल्‍ड खरीदने की रस्‍म को पूरा करना चाहते हैं, तो आप 1 ग्राम गोल्‍ड खरीद सकती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि 1 ग्राम गोल्ड क्‍या होता है और जब भी आप इसे खरीदें तो किस बात का आपको ध्‍यान रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-Budget 2023: महंगे होने के बाद भी गोल्‍ड खरीदने की इच्‍छा हो सकती है पूरी, जानें कैसे

gold price in india tips

क्‍या होता है 1 ग्राम गोल्‍ड?

बहुत सरल भाषा में बताया जाए तो 1 ग्राम गोल्‍ड में केवल सोने की पॉलिश ज्‍वेलरी पर चढ़ा दी जाती है। यह पॉलिश 1 ग्राम गोल्‍ड की होती है। यह पॉलिश एलॉय मिक्‍स ज्‍वेलरी और चांदी की ज्‍वेलरी किसी पर भी चढ़ाई जा सकती हैं। अगर आप एलॉय मिक्स ज्‍वेलर पर 1 ग्राम गोल्‍ड पॉलिश वाली ज्‍वेलरी खरीद रही हैं, तो आपको कम कीमत चुकानी होगी। वहीं अगर आप चांदी पर 1 ग्राम गोल्‍ड पॉलिश वाली ज्‍वेलरी खरीद रही हैं, तो आपको चांदी के वजन और 1 ग्राम गोल्‍ड पॉलिश की कीमत भी चुकानी पढ़ेगी।

खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्‍यान?

  • बेस्‍ट होगा कि आप जब भी 1 ग्राम गोल्‍ड पॉलिश वाली ज्‍वेलरी खरीदें तो आप चांदी की ज्‍वेलरी पर इस पॉलिश को चढ़वाकर खरीदें। इससे आपकी ज्‍वेलरी की रिटर्न वैल्‍यू भी अच्‍छी होगी।
  • वहीं अगर आप एलॉय मिक्‍स ज्‍वेलरी पर गोल्‍ड पॉलिश चढ़वाकर ज्‍वेलरी खरीद रही हैं, तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए ज्‍वेलरी पर पॉलिश अच्‍छे से चढ़ाई गई हो।
  • आपको बता दें कि 1 ग्राम ज्‍वेलरी में आपको हॉलमार्क ज्‍वेलरी नहीं मिलेगी और न ही इसमें कोई रिटर्न पॉलिसी होती है। बेशक चांदी की ज्‍वेलरी पर गोल्‍ड पॉलिश होगी तो उसकी रिटर्न वैल्‍यू आपको मिल जाए।
  • आप जब भी चाहें तो अपनी ज्वेलरी को दोबारा चमकाने के लिए उस पर गोल्‍ड पॉलिश की परत चढ़वा सकती हैं, मगर इसकी आपको कीमत उस वक्त सोने के भाव के हिसाब से चुकानी होगी।
  • 1 ग्राम ज्वेलरी को देखने पर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वह असली है या नकली। कम से कम 10 से 15 साल तक इसकी पॉलिश खराब नहीं होती है, अगर आप उचित तरीके से इसे स्‍टोर करके रखें।
gold price new

कैसे करें 1 ग्राम ज्‍वेलर को स्‍टोर?

  • आपको 1 ग्राम ज्वेलरी को हमेशा कॉटन के कपड़े में रूई के बीच में रखना चाहिए। ऐसा करने से ज्‍वेलरी में हवा नहीं लगेगी और वह काली नहीं पड़ेगी।
  • 1 ग्राम ज्‍वेलरी जब भी आप कैरी करें उसमें न तो पानी पड़ने दें और न ही उसमें आप परफ्यूम आदि पड़ने दें। यदि ऐसा होता है तो गोल्‍ड पॉलिश पर प्रभाव पड़ता है।
  • 1 ग्राम ज्‍वेलरी डेली रूटीन में पहनने वाली ज्‍वेलरी नहीं होती है। आप इसे किसी खास अवसर पर ही कैरी करें। यदि आप ऐसा करती हैं तो आप 10 से 12 साल तक इसे नया जैसा बना कर रख सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP