अगर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस का नाम लिया जाए तो उसमें अनीता हसनंदानी का नाम जरूर आता है। नागिन फेम अनीता हसनंदानी सिर्फ छोटे परदे पर ही नहीं, बल्कि बडे़ परदे पर भी दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं। पिछले दिनों वह नच बलिए के सीजन 9 में भी नजर आई थी। वैसे अनीता सिर्फ टीवी पर ही नहीं, टिक टॉक वीडियोज भी बनाती रहती हैं, जिसे अनीता के फैन्स काफी पसंद करते हैं। अनीता टिक-टॉक के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती हैं। वैसे अनीता फन और एक्टिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी काफी आगे हैं। वह चाहे इंडियन वियर पहनें या फिर वेस्टर्न वियर, हर आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं और उसमें काफी खूबसूरत भी दिखती हैं। वैसे आज हम आपको अनीता हसनंदानी के कुछ साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको भी साड़ी कभी बोरिंग नहीं लगेगी।
अगर आप भी अनीता हसनंदानी की फैन हैं, उनके स्टाइल को पसंद करती हैं और उन्हीं की तरह दिखना चाहती हैं तो आप भी उनके साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको अनीता हसनंदानी के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स के बारे में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Wedding Reception की पार्टी में अनीता हसनंदानी के ये 5 स्टाइलिश लुक्स लगेंगे खूबसूरत
View this post on Instagram
अनीता हसनंदानी का यह साड़ी लुक्स काफी सिंपल है, लेकिन फिर भी यह इसमें काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक में अनीता ने पर्पल कलर की सिंपल साड़ी पहनी है। साड़ी पर किसी भी तरह का वर्क या एंब्रायडरी नहीं है। इस साड़ी के साथ अनीता ने क्रीम कलर का सीक्वेंस लुक स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। कलर कॉन्ट्रास्टिंग के लिए अनीता ने नेल्स पर येलो नेलपेंट लगाया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर से अनीता ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। रोमांटिक वैकेशन के लिए अनीता हसनंदानी की इन 5 स्टाइलिश ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी के इन मस्ती भरे वीडियोज को देखकर आप भी हो जाएंगी एक्साइटेड
View this post on Instagram
अनीता हसनंदानी का यह रेड साड़ी लुक किसी भी लड़की को यकीनन काफी पसंद आएगा। इस लुक में अनीता ने रेड कलर की नेट फैब्रिक की साड़ी पहनी है, जिस पर एंब्रायडरी की गई है। इसके साथ अनीता ने स्लीवलेस कट डिजाइन वाला ट्रेंडी ब्लाउज टीमअप किया है, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अनीता ने ईयररिंग्स पहने हैं और मेकअप को काफी सटल रखा है। वहीं हेयर्स को ओपन कर्ल लुक दिया है।अनीता हसनंदानी अपना स्टनिंग फोटोशूट किससे कराया, जानें
View this post on Instagram
अगर आप एक सिंपल साड़ी में भी खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो अनीता के इस पोल्का डॉट साड़ी से इंस्पिरेशन लीजिए। इस लुक में अनीता ने व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी पहनी है। इस व्हाइट बेस्ड साड़ी में डिफरेंट साइज के ब्लैक पोल्का डॉट प्रिंट को शामिल किया है।
इस साड़ी को अनीता ने बेहद ही खूबसूरत ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। इस स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज को शोल्डर से रफल्स लुक दिया गया है, जो इसे काफी खास बना रहा है। इस साड़ी के साथ अनीता ने स्टेटमेंट चोकर पहना है।कॉमेडी और फन से भरपूर अनीता हसनंदानी का यह अंदाज देखिए
View this post on Instagram
इस ब्लू साड़ी में भी अनीता का लुक उतना ही खास व स्टाइलिश नजर आ रहा है। अनीता हसनंदानी ने नेट की ब्लू साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीमअप किया है, जो उनके लुक को काफी खास बना रहा है। वहीं एसेसरीज में अनीता ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं।
सटल मेकअप और ओपन हेयर विद कल्स के साथ अनीता ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अनिता हसनंदानी की साड़ियां होती हैं स्टाइलिश, देखियें उनके टॉप 10 साड़ी लुक
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।