जब हम 90 के दशक की सिनेमा की बात करते हैं तो एक नाम जो, जहन में उभरता है वह है करिश्मा कपूर का। जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की एक्टिंग, उनके लुक्स और फैशन सेंस को लेकर किसी को कोई डाउट नहीं है। बेस्ट बात तो यह है कि बीते कई सालों से करिश्मा बॉलीवुड से दूर हैं, बावजूद उसके करिश्मा आज भी उतनी ही खूबसूरत और फैशनेबल हैं जितना कि वो 90 के दशक में थीं।
करिश्मा के बारे में खास यह है कि अब वो दो बच्चों की मॉम भी हैं मगर फैशन रडार में आज भी वह एक स्ट्रॉन्ग फैशन फिक्सचर है। अगर करिश्मा के फैशन सैंस पर बात की जाए तो Anaimka Khanna के डिजाइन किए आउटफिट्स, Sabyasachi की डिजाइनर साडि़यां और Abu Jani के व्हाइट एथनिक पीसेस को करिश्मा जहां खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं वहीं वेस्टर्न ड्रेसेस में भी वह कमाल लगती हैं। करिश्मा ने हाल ही में बॉलीवुड की एक बड़े वेडिंग फंक्शन के अटेंड किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सोनम कपूर और आनंद आहुजा की शादी की। शादी के सारे फंक्शंस के दौरान करिश्मा सबसे खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं। वैसे इसी फंक्शन में नहीं बल्कि करिश्मा हर ईवेंट में स्टाइलिश और फैशनेबल लगती हैं और हर बार एक नया फैशन मोमेंट क्रिएट करती हैं।
Read More: ऐसा है करिश्मा कपूर का आइडल लुक, बड़े बैग्स नहीं पसंद और फुटवियर की भी ख़ास डिमांड
आपने कई बार एक कहावत सुनी होगी किसी सादगी में ही खूबसूरती है और करिश्मा पर यह बात एकदम फिट बैठती है। इस बात को वैसे तो वह कई बार साबित कर चुकी हैं मगर हालही में सोनम कपूर की शादी के दौरान एक फंक्शन में उन्होनें जो आउटफिट चुना, उससे साबित हो जाता है कि सिंपल लुक ही सोवर लगता है। गर्मियों के मौसम में फ्लोरल प्रिंट्स से बैटर और क्या हो सकता है। करिश्मा को इस बात बखूबी नॉलेज है और इसलिए भारीभरकम एम्ब्रॉयड्री वाले लहंगे की जगह करिश्मा ने Sabyasachi का डिजाइन किया हुआ ऑर्गेंजा सिल्क का यह शानदार लहंगा पहना और बड़ी ही खूबसूरती के साथ इस पीस को उन्होंने ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयरअप किया। करिश्मा के लुक को और भी इनहैंस किया पोलका चोकर ने। इसलिए अगर गर्मियों में आपको भी वेडिंग अटेंड करनी है तो करिश्मा का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है।
अगर आपको समर आउटफिट में कुछ भी समझ नहीं आ रहा तो करिश्मा की इस बोहीमियन ड्रेस को आप ट्राय कर सकती हैं। डिजाइनर Sakshi Kinni द्वारा डिजाइन की हुई इस रस्ट कलर ड्रेस में करिश्मा वाकई काफी कूल दिख रही हैं। वैसे भी आज कर डूवल टोंड अपील वाले गाउंस काफी चलन में हैं। इस तरह के गाउंस को आप ईवनिंग पार्टीज के लिए चुन सकती हैं।
अगर इस समर सीजन आपकी किसी फ्रेंड की शादी है और आप को नहीं समझ आ रहा कि आप क्या पहनें तो आपको करिश्मा द्वारा पहने गए Sukriti and Akriti ब्रांड के इस व्हाइट एथनिक वियर को ट्राय करना चाहिए। इस सीजन के लिए इससे बेस्ट आउटफिट आपके लिए और कोई नहीं हो सकता ।
आजकल मेटेलिक कलर काफी ट्रेंड में हैं और करिश्मा का यह लुक भी इस बात को साबित करता है कि समर सीजन में मेटेलिक स्कर्ट्स आपको कितना हॉट लुक दे सकती हैं। खासतौर पर अगर इसे करिश्मा की तरह आप स्कर्ट के साथ बॉम्बर जैकेट भी पेयरअप करें, यह आपको बेहद क्लासिक लुक देगा।
अगर आप से हम कहें कि आप साड़ी में भी फंकी दिख सकती हैं तो शायद आपको हमारी बातों में यकीन न हो मगर करिश्मा कपूर ने डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई जो साड़ी पहनी है उसे देख कर आपको हमारी बात पर विश्वास हो जाएगा। जी हां, आप भी करिश्मा की तरह साड़ी में बेल्ट को कल्ब करके पहन सकती हैं और अपने लुक्स में कुछ फंकी ऐलिमेंट्स को शामिल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।