ऐसा है करिश्मा कपूर का आइडल लुक, बड़े बैग्स नहीं पसंद और फुटवियर की भी ख़ास डिमांड

करिश्मा तरह-तरह के hairstyle बनाने का भी बहुत शौक है। करिश्मा ने कहा, “मुझे जुड़े बनाना पसंद है और खासकर तब जब मैं इंडियन वियर में होती हूँ।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-01-23, 17:20 IST
Karishma kapoor main

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन पर उम्र के पड़ाव का कोई असर दिखाई नहीं देता। ये आज भी उतनी ही फिट और खूबसूरत हैं जितनी 90 के दशक में हुआ करती थीं। उस ज़माने में भी करिश्मा अपने स्टाइल और फैशन सेन्स के लिए मशहूर थीं। फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में अपने किरदार की सिम्प्लिसिटी हो या फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ की बिंदास लड़की का किरदार...करिश्मा पर हर लुक सूट हो करता था और आज भी यही हाल है कि करिश्मा हर तरह के आउटफिट को बड़े कांफिडेंस के साथ carry कर लेतीं हैं। भले ही करिश्मा सिल्वर स्क्रीन से दूर हों मगर फैशन की दुनिया में उनके लुक्स के चर्चे आज भी होते हैं।

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि खुद करिश्मा को अपना किस तरह का लुक पसंद है? चलिए हम आपको बताते हैं! हाल ही में करिश्मा ने अपने आइडल look के बारे में हमें बताया और कहा कि वो फैशन इंडस्ट्री और ट्रेंड्स को खूब follow करती हैं और नई चीजों को अपनाने में ज़रा भी नहीं डरती। मगर, फिर भी कुछ चीजें ऐसी हैं जिसे वो पर्सनली बहुत पसंद करती हैं। जैसे, इन दिनों बालों को स्ट्रेट करने का ट्रेंड है मगर उन्हें अपने बाल हल्के वेवी ही पसंद आते हैं। अपनी ऐसी कई पसंदीदा चीजों को करिश्मा ने हमसे शेयर किया है, आइये जानते हैं-

बालों के जूड़े पर फ्लावर-डिजाइन

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) onJan 13, 2018 at 9:05pm PST

करिश्मा ने बताया कि भले उन्हें वेवी बाल पसंद है मगर, उन्हें तरह-तरह के hairstyle बनाने का भी बहुत शौक है। करिश्मा ने कहा, “मुझे जुड़े बनाना पसंद है और खासकर तब जब मैं इंडियन वियर में होती हूँ। साड़ियों पर जुड़ा काफी फबता है और मुझे इसका बेस्ट पार्ट लगता है जब हम जुड़े को सजाने के लिए गोल्डन या सिल्वर रंग के आर्टिफिशियल फ्लावर डिजाईन्स इस्तेमाल करते हैं।“ लाइट पोनी-टेल, साइड हेयर-डू और ट्विस्टेड हेयरस्टाइल भी करिश्मा को बेहद पसंद आते हैं।

कपड़ों का रंग हो ‘लाइट’ जो दे रिच लुक

Karishma kapoor inside

करिश्मा ने बताया कि वैसे तो उनपर डार्क कलर्स भी बहुत अच्छे लगते हैं मगर, पर्सनली वो हमेशा लाइट कलर के रंगों को चुनना पसंद करती हैं। “इवेंट या पार्टी पर डिपेंड होता है कि मुझे क्या पहनना है मगर, मुझे हल्के कलर्स ज्यादा पसंद है जो मिनिमम ऐसेसरिज़ की डिमांड करते हैं और आपको रिच और क्लासी लुक देते हैं,” करिश्मा ने कहा। करिश्मा के फेवरेट कलर्स हैं पीच, न्यूड एंड गोल्डन का कॉम्बिनेशन, क्रीम, सी-ग्रीन....!

Read more: Filmfare Awards 2018 में किसके beauty look ने जीता लोगों का दिल? ये रहा पूरा analysis

वेस्टर्न वियर में ‘पेंसिल स्कर्ट्स’ पर आता है दिल

Karishma kapoor inside

अगर स्टाइलिश और वेस्टर्न वियर की बात करें तो करिश्मा को पेंसिल स्कर्ट्स या बॉडी फिट ड्रेसेज़ पसंद है। और हो भी क्यों ना...करिश्मा ने अपने आपको मेन्टेन भी तो ऐसा किया है कि वो बिंदास बॉडी फिट ड्रेसेज़ पहन सके। करिश्मा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूँ कि मैं जल्दी से मोटी नहीं होती और इसका मैं पूरा फायदा उठाती हूँ। मेरे वार्डरॉब में आपको बहुत से बॉडी फिट, ऑफ शोल्डर और वन-साइड शोल्डर ड्रेसेज़ मिलेंगे। पेन्सिल स्कर्ट के साथ फुल-स्लीव्स का शर्ट का कॉम्बिनेशन बेस्ट होता है।“

Read more: सोनम कपूर से लेकर कंगना का sexy bombshell अवतार में कुछ यूं दिखा बॉलीवुड का high fashion

बड़े bags का शौक नहीं

करिश्मा ने बताया कि बड़े बैग्स हमेशा फैशन में रहे हैं मगर, उन्होंने इसे कभी पसंद नहीं किया। करिश्मा ने कहा कि उन्हें लगता है कि बड़े बैग्स उनकी बॉडी-टाइप के लिए सही नहीं है। “बड़े बैग्स मुझे कैरी करने में भी अच्छे नहीं लगते। मुझे छोटे क्लचेज़, स्लिंग बैग्स या फिर पोटली पर्सेज़ बहुत अच्छे लगते हैं.., फिर भी कभी कभी तो आपको बड़े बैग्स का इस्तेमाल करना ही पड़ता है।“

करिश्मा अपने सोशल अकाउंट पर भी काफी एक्टिव हैं और अगर आप उन्हें फॉलो कर रहे हैं तो उनका स्टाइल टेस्ट आपको उनकी तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे देगा। करिश्मा ने यह भी कहा कि उनकी तरह स्लिम बॉडी वालों के लिए फैशन वर्ल्ड में बहुत कुछ है। बस, आपको हिम्मत करके नई चीज़ों को ट्राय करना है। वैसे, करिश्मा की गर्ल गैंग मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा और उनकी बहन करीना कपूर ख़ान भी फैशन वर्ल्ड की क्वीन्स हैं...! ये चारों जब भी एक साथ दिखाई देती हैं तो सभी में से बेस्ट कौन लग रहा है यह जानना बेहद मुश्किल हो जाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP