फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। मगर फिल्म केवल अपनी स्टोरी लाइन की वजह से चर्चा में नहीं है बिल्क इस फिल्म के चर्चा में होने के पीछे कई और वजह भी हैं। वजहों में पहली वजह तो अब तक सभी जान चुके हैं। इस फिल्म में काफी बोल्ड डायलॉग्स और सीन हैं। फिल्म के चर्चा में होने की दूसरी वजह करनी कपूर खान द्वारा फिल्म में अपने वेडिंग सीन में पहना हुआ लहंगा है, जो डिजाइनर अबु संदीप द्वारा डिजाइन किया गया है।
क्या है लहंगे की खासियत
डिजाइनर अबु संदीप द्वारा यह लहंगा 25 साल पहले डिजाइन किया गया था। एक फेमस मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने के दौरान डिजाइन संदीप ने बताया, जो लहंगा करीना कपूर द्वारा फिल्म के वेडिंग सीन में पहना गया है वह हमारे विंटेज गार्मेंट कलेक्शन का हिस्सा है। सीन की डिमांड के अनुसार कुछ ऐसा चाहिए था जो वाकई 25 साला पुराना लगे और ट्रेंडी भी। इसके लिए फिल्म प्रोड्यूसर रेहा कपूर हमारी फैक्ट्री आईं थीं। हमने ट्रंक में से कई ओल्ड पीसेज निकाले थे। फाइनली हमे यह लहंगा पसंद आया। करीना ने जो लहंगा पहना उसकी डिजाइन के साथ थोड़ी भी छेड़छाड़ नहीं की गई, बस इसे थोड़ा मॉर्डनाइज करने के लिए इसके दुपट्टे को रीक्रिएट किया गया है और लहंगे को करीना के साइज में ऑल्टर किया गया है।
Read More:परफेक्ट समर लुक के लिए वीरे दी वेडिंग की इन चार हिरोइनों के स्टाइल को करें कॉपी
क्यों पहनाया गया विंटेज लहंगा
फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना अपनी वेडिंग में अपनी मां की शादी का लहंगा पहनना चाहती हैं। इसके लिए वो अपने पुराने घर जाती हैं और मां की ट्रंक में से उनका पुराना शादी का जोड़ा निकालती हैं। अपनी मां से करीना को इतना लगाव होता है कि वो तय करती हैं कि शादी में वह अपनी मां का लहंगा ही पहनेंगी। वह करती भी ऐसा ही हैं।
लहंगे का स्टाइल है डिफ्रेंट
अबु संदीप द्वारा डिजाइन किया गया यह लहंगा आज कल चल रहे ब्राइडल लहंगे के ट्रेंड से बहुत अलग है। भारतीय संस्कृति में दुल्हन कभी भी ऑफ शोल्ड ब्लाउज वाला लहंगा अपनी शादी में नहीं पहनती मगर इस लहंगे में ऑफशोल्ड ब्लाउज है जिसमें लटकन वर्क किया गया है। इसके साथ ही फिश कट लहंगे का ट्रेंड भी काफी पुराना है मगर जो लहंगा करीना ने पहना है उसमें फिशकट दिया गया है। इन सबसे अव्वल हिंदू रिवाज में शादी में लाल, गुलाबी, गोल्डेन और ऑरेंज कलर का लहंगा पहना जाता है। हां, हल्दी की रस्म में पीले रंग आउटफिट जरूर पहनने की परंपरा है मगर करीना ने जो लहंगा पहना है उसके ब्लाउज का रंग यलो है और लहंगे का ऑफ व्हाइट।
Image Credit:Fashionista's Diary/ Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों