herzindagi
Kareena kapoor khan wear  year old lehenga in film veere di wedding

आखिर क्‍यों करीना कपूर ने पहना 25 साल पुराना डिजाइनर लहंगा ?

फिल्‍म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर ने एक सीन में 25 साल पुराना लहंगा पहना है। आखिर ऐसा क्‍या हुआ था जो क‍रीना को इतना पुराना लहंगा पहनना पड़ा। आइए जानते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-07, 09:32 IST

फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्‍छा बिजनेस कर रही है। मगर फिल्‍म केवल अपनी स्‍टोरी लाइन की वजह से चर्चा में नहीं है बिल्‍क इस फिल्‍म के चर्चा में होने के पीछे कई और वजह भी हैं। वजहों में पहली वजह तो अब तक सभी जान चुके हैं। इस फिल्‍म में काफी बोल्‍ड डायलॉग्‍स और सीन हैं। फिल्‍म के चर्चा में होने की दूसरी वजह करनी कपूर खान द्वारा फिल्‍म में अपने वेडिंग सीन में पहना हुआ लहंगा है, जो डिजाइनर अबु संदीप द्वारा डिजाइन किया गया है। 

Read More: बनना चाहती हैं ‘वीरे दी वेडिंग’ गर्ल्स की तरह कूल तो, फिल्म से लें ये टिप्स

Kareena kapoor khan wear  year old lehenga in film veere di wedding

क्‍या है लहंगे की खासियत 

डिजाइनर अबु संदीप द्वारा यह लहंगा 25 साल पहले डिजाइन किया गया था। एक फेमस मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू देने के दौरान डिजाइन संदीप ने बताया, जो लहंगा करीना कपूर द्वारा फिल्‍म के वेडिंग सीन में पहना गया है वह हमारे विंटेज गार्मेंट कलेक्‍शन का हिस्‍सा है। सीन की डिमांड के अनुसार कुछ ऐसा चाहिए था जो वाकई 25 साला पुराना लगे और ट्रेंडी भी। इसके लिए फिल्‍म प्रोड्यूसर रेहा कपूर हमारी फैक्‍ट्री आईं थीं। हमने ट्रंक में से कई ओल्‍ड पीसेज निकाले थे। फाइनली हमे यह लहंगा पसंद आया। करीना ने जो लहंगा पहना उसकी डिजाइन के साथ थोड़ी भी छेड़छाड़ नहीं की गई, बस इसे थोड़ा मॉर्डनाइज करने के लिए इसके दुपट्टे को रीक्रिएट किया गया है और लहंगे को करीना के साइज में ऑल्‍टर किया गया है। 

Read More: परफेक्‍ट समर लुक के लिए वीरे दी वेडिंग की इन चार हिरोइनों के स्‍टाइल को करें कॉपी

क्‍यों पहनाया गया विंटेज लहंगा 

फिल्‍म वीरे दी वेडिंग में करीना अपनी वेडिंग में अपनी मां की शादी का लहंगा पहनना चाहती  हैं। इसके लिए वो अपने पुराने घर जाती हैं और मां की ट्रंक में से उनका पुराना शादी का जोड़ा निकालती हैं। अपनी मां से करीना को इतना लगाव होता है कि वो तय करती हैं कि शादी में वह अपनी मां का लहंगा ही पहनेंगी। वह करती भी ऐसा ही हैं। 

Kareena kapoor khan wear  year old lehenga in film veere di wedding

लहंगे का स्‍टाइल है डिफ्रेंट 

अबु संदीप द्वारा डिजाइन किया गया यह लहंगा आज कल चल रहे ब्राइडल लहंगे के ट्रेंड से बहुत अलग है। भारतीय संस्‍कृति में दुल्‍हन कभी भी ऑफ शोल्‍ड ब्‍लाउज वाला लहंगा अपनी शादी में नहीं पहनती मगर इस लहंगे में ऑफशोल्‍ड ब्‍लाउज है जिसमें लटकन वर्क किया गया है। इसके साथ ही फिश कट लहंगे का ट्रेंड भी काफी पुराना है मगर जो लहंगा करीना ने पहना है उसमें फिशकट दिया गया है। इन सबसे अव्‍वल हिंदू रिवाज में शादी में लाल, गुलाबी, गोल्‍डेन और ऑरेंज कलर का लहंगा पहना जाता है। हां, हल्‍दी की रस्‍म में पीले रंग आउटफिट जरूर पहनने की परंपरा है मगर करीना ने जो लहंगा पहना है उसके ब्‍लाउज का रंग यलो है और लहंगे का ऑफ व्‍हाइट। 

Image Credit: Fashionista's Diary/ Instagram

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।