herzindagi
Kajri Teej  Kangan Designs to wear with green bangles

Kajari Teej 2024 Kangan Designs: लाल-हरी चूड़ियों के साथ बेहद खूबूसूरत लगेंगे ये कंगन डिजाइंस, देखे तस्वीरें

कजरी तीज का त्योहार 22 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप लाल-हरी चूड़ियों के साथ कंगन के कई डिजाइंस पहन सकती हैं। इससे आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी।
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 21:27 IST

भारत, त्योहारों का देश है। हर कुछ दिनों में कोई न कोई त्योहार, रौनक और खुशियां लेकर आता है। कल कजरी तीज का त्योहार है। त्योहारों के मौके पर महिलाएं साज-श्रंगार करना काफी पसंद करती हैं। साड़ी और सूट के साथ, महिलाएं कई तरह की एक्सेसरीज भी स्टाइल करती हैं। खासकर, तीज के त्योहार पर चूड़ियां पहनना काफी ट्रेंड में रहता है। इस मौके पर महिलाएं, लाल-हरे रंग के सलवार-सूट या साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। इनके साथ चूड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं। लाल-हरी चूड़ियों के साथ कंगन के कई डिजाइंस पहन सकती हैं। इससे आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी। कंगन, चूड़ियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं और इससे हाथ भी खूबसूरत नजर आते हैं। यहां हम आपको कंगन के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

पिक्चर आर्ट कंगन डिजाइन 

picture art kangan design

अगर आप फैंसी कंगन में कोई सिंपल दिखने वाले डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह के मां लक्ष्मी या राधा-कृष्णा वाले डिजाइन की पिक्चर आर्ट कंगन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको नग वाले भी काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के कंगन डिजाइंस, सूट और साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे। आप चूड़ियों के साथ इन्हें पेयर करके भी पहन सकती हैं या बिना चूड़ियों के भी ये हाथों में खूबसूरत लगेंगे। इस तरह के कंगन आपको मार्केट में 300-400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

स्टोन वर्क कंगन डिजाइंस

stone work kangan design

आजकल मार्केट में कलरफुल स्टोन डिजाइंस को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की कंगन में ज्यादातर मैरून और ग्रीन कलर के साथ में पर्ल  वर्क को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। पर्ल वर्क वाले इस तरह के कंगन चूड़ियों के साथ बेहद सुंदर लगते हैं। अगर आपकी शादी के बाद पहली तीज है, तो इस तरह के कंगन आपको परफेक्ट लुक दे सकते हैं। इससे मिलते-जुलते कंगन आपको मार्केट में 400-500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Mirror Jewellery Designs : साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टाइल करें ये मिरर वर्क ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

डायमंड कंगन डिजाइन 

diamond kangan designs for kajari teej

अगर आप महंगे असल डायमंड कंगन पहनने में कम्फर्टेबल नहीं हैं या ये आपके बजट में नहीं आ पा रहे हैं, तो आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी में भी बारीक स्टोन वाले कंगन को हाथों में पहन सकती हैं। सिंपल और क्लासी लुक देने के लिए इस तरह की स्टोन वाले कंगन काफी कम दाम के अंदर मार्केट में मिल जाएंगे। इस तरह के कंगन किसी भी रंग की साड़ी के साथ खूब जचेंगे।

यह भी पढ़ें- Payal Designs: कजरी तीज पर पैरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पहनें ये पायल, देखें खूबसूरत डिजाइंस

 

अगर आपको कंगन के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।