herzindagi
new kangan designs

Kangan Designs: लहंगा हो या साड़ी कंगन की ये डिजाइंस आपके एथनिक लुक को बना देंगी बेमिसाल

शादी या फेस्टिव सीजन में पहनें गोल्‍ड जैसे दिखने वाले खूबसूरत कंगन। देखें जाल कटिंग, कुंदन-पोलकी, एडी वर्क और आर्टीफीशियल गोल्ड कंगन की लेटेस्‍ट डिजाइंस, जो आपके एथनिक लुक को बनाएंगी बेमिसाल।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 12:27 IST

शादी का सीजन चल रहा है और बाजार में नई-नई चीजों देखने को मिल रही हैं। खासतौर पर ज्‍वेलरी मार्केट में इस वक्‍त नए-नए कंगन डिजाइन की बहार आई हुई है। जब से सोने के भाव आसमान छूने लगे हैं, तब से आर्टीफीशियल ज्‍वलरी की तरफ महिलाओं का रूझान भी बढ़ा है। ऐसे में आर्टीफीशियल कंगन की एक से बढ़कर एक डिजाइन मार्केट में नजर आ रही हैं, जो आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। मजे की बात तो यह है कि कंगन की इन डिजाइंस को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है और इन्‍हें असली सोने के कंगन समझ सकता है। अगर आप भी अपने ज्‍वेलरी बॉक्‍स में ऐसे कंगन का कलेक्‍शन रखना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको कुछ डिजाइंस दिखाते हैं। बाजार में आपको इन डिजाइंस से मिलती-जुलती डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगी। तो चलिए फिर एक नजर इन डिजांइस पर डालते हैं।

कंगन की डिजाइंस (kangan Latest Designs)

ज्‍वेलरी में मार्केट में आपको कंगन की एक से बढ़कर एक डिजाइंस देखने को मिलेंगी, मगर आप गोल्‍ड जैसे दिखने वाले कंगन की तलाश में हैं, तो एक बार आपको नीचे दी गई डिजाइंस पर नजर डालनी चाहिए। आप इन डिजाइंस को देखकर दुकानदार से अपने लिए वैसी ही डिजाइंस की डिमांड कर सकती हैं-

जाल कटिंग वाली कंगन डिजाइन

आपकेा बाजार में जाल कटिंग वर्क वाले कंगन डिजाइन की एक अच्‍छी रेज देखने को मिल सकती है। यह बहुत ही ट्रेडिशनल डिजाइन है, इसमें आपको ढेरों वेराइटी और दूसरे काम देखने को मिल जाएंगे। जाल कटिंग की खासियत यह है कि यह दिखने में कंगन को बिल्‍कुल सोने जैसा दिखाती है। इस तरह के कंगन में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह का काम देखने को मिल जाएगा। आप इस तरह के कंगन साड़ी, लहंगे या सलवार सूट किसी के साथ भी पहन सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-  Kangan Designs For Women: लेटेस्ट 4 तरह के कंगन डिजाइन जो लुक को बनाएं क्लासी और ट्रेडिशनल

new kangan designs

कुंदन और पोलकी वर्क कंगन डिजाइन

आपको बजार में कुंदन और पोलकी डिजाइन वाले कंगन देखने को भी मिल जाएंगे। यह जड़ाऊ कंगन दिखने में इतने ज्‍यादा खूबसूरत लगते हैं कि इन्‍हें देखते ही आपका मन खरीदने का करने लग जाएगा। आप इन्‍हें सिंगल-सिंगल भी दोनों हाथों में डाल सकती हैं और चाहे तो मेटल की चूडि़यों के साथ भी पहन सकती हैं। इसमें भी आपको हैवी और लाइटवेट दोनों तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी।

kangan ki designs

आर्टीफीशियल सोने के कंगन की डिजाइन

आर्टीफीशियल सोने जैसे कंगन में भी आपको बहुत सारी वेराइटी घर में देखने को मिल जाएंगी। इन्‍हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह सोने के नहीं है। इसमें आपको डायमंड कटिंग और मीना वर्क वाली कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। कई डिजाइंस आपको ऐसी भी देखने को मिलेंगी, जो बेहद हैवी होंगी और कंगन में पेंच लगा होगा। अगर आपको हाथों में सिंगल कड़ा पहनना है, तो आप इस तरह के कंगन डिजाइंस को चुन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-  ट्रेडिशनल से मॉडर्न तक, कंगन के ये लेटेस्ट डिजाइंस हर आउटफिट को बनाएंगे खास

latest kangan designs

एडी वर्क वाले कंगन डिजाइन

बाजार में आपको एडी यानी अमेरिकन डायमंड वालें बहुत सारे कंगन डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, इन डिजाइंस को देखकर आपको यह रियल ही लगेंगे। इनमें आपको हैवी और लाइटवेट दोनों तरह के कंगन मिल जाएंगे। बेस्‍ट बात यह है कि कंगन के साथ-साथ आपको बाजार में अमेरिकन डायमंड वाली चूडि़यां भी मिल जाएंगी, जिनसे आप एक अच्‍छा सेट तैयार कर सकती हैं। इसे आप हैवी और लाइटवेट कैसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

kangan designs for ladies

उम्‍मीद हैं ऊपर दिखाई गई कंगन की डिजाइंस आपको पसंद आई होंगी। बाजार में आपको इनसे मिलती जुलती डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगी। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: pinterest/ Stylika

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।